पहले चरण के चुनाव में इन बड़े चेहरों पर लगा दांव, जानिए किसके सामने लड़ रहा कौन ?

0
as3

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण के लिए सार्वजनिक मंचों से प्रचार-प्रसार थम गया है. पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों में 7 नवंबर को चुनाव होना है. इसमें से कुछ सीटें ऐसी हैं, जिनमें कई बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर लगी है. इसमें कवर्धा, खैरागढ़, राजनांदगांव, अंतागढ़, केशकाल, कोड़ागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटान की सीट है.

आइये तस्वीरों के माध्यम से इन सीटों से लड़ रहे बड़े चेहरों को जानते हैं

कवर्धा : कांग्रेस के प्रत्याशी मोहम्मद अकबर वर्तमान में कैबिनेट मंत्री है और उनके सामने भाजपा से विजय शर्मा, जो पूर्व में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष थे.

खैरागढ़ : कांग्रेस से प्रत्याशी यशोदा वर्मा है जो वर्तमान में विधायक हैं. इन्हें सरपंच से जिलापंचायत तक की राजनीति के बाद खैरागढ़ उपचुनाव में विधायक का टिकट मिला, जिसमें उन्हें जीत मिली थी. अब उनका सामना बीजेपी के विक्रांत सिंह से है, जो वर्तमान में भाजयुमो में प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व निभा रहे हैं.

राजनांदगांव : भाजपा से प्रत्याशी पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह हैं. उनके सामने कांग्रेस से गिरीश देवांगन हैं. गिरीश देवांगन खनिज विकास निगम के अध्यक्ष रह चुके हैं.

अंतागढ़ : भाजपा से प्रत्याशी विक्रम उसेंडी है. वे पूर्व लोकसभा सांसद हैं. साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं. उनके सामने रूप सिंह पोटाई चुनावी मैदान में हैं, जो पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

केशकाल : कांग्रेस से प्रत्याशी संतराम नेताम हैं, जो वर्तमान में विधानसभा के डिप्टी स्पीकर हैं. भाजपा ने प्रशासनिक सेवा से VRS लेने वाले आईएएस अफसर नीलकंठ टेकाम को प्रत्याशी बनाया है.

कोड़ागांव : मोहन मरकाम कांग्रेस से प्रत्याशी हैं, जो वर्तमान कैबिनेट मंत्री हैं और पूर्व में पीसीसी चीफ की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वहीं भाजपा से लता उसेंडी प्रत्याशी हैं, जो वर्तमान में बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और पूर्व में छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री रह चुकी हैं.

नारायणपुर : कांग्रेस से प्रत्याशी चन्दन कश्यप हैं. उनके सामने भाजपा से केदार कश्यप हैं, जो वर्तमान में बीजेपी प्रदेश महामंत्री हैं और पूर्व मंत्री रह चुके हैं.

चित्रकोट : कांग्रेस से प्रत्याशी दीपक बैज हैं, जो वर्तमान में लोकसभा सांसद है और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हैं. वहीं उनके सामने भाजपा से विनायक गोयल चुनावी मैदान में हैं. वह पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. विनायक गोयल वर्तमान में भाजपा के मंडल अध्यक्ष हैं. वे अपने ग्राम के कई बार सरपंच रहने के अलावा जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं.

दंतेवाड़ा : कांग्रेस ने इस बार बस्तर टाइगर दिवंगत महेंद्र कर्मा के बेटे छविन्द्र कर्मा को प्रत्याशी बनाया है. उनके सामने भाजपा ने चैतराम अटामी को प्रत्याशी बनाया है. छविन्द्र और चैतराम दोनों पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहें हैं.

बीजापुर : इस सीट पर कांग्रेस ने वर्तमान विधायक विक्रम मंडावी को ही उम्मीदवार बनाया है. जिनका सामना भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री महेश गागड़ा से है.

कोंटा : वर्तमान प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री, पांच बार के विधायक कवासी लखमा पर कांग्रेस ने पुनः विश्वास जताकर मैदान में उतारा है. जिनका सामना इस बार भाजपा के सुकमा जिला अध्यक्ष सोयम मुक्का से है.

प्रथम चरण में इन विधानसभा सीटों पर होगा चुनाव

प्रथम चरण में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, केशकाल, कांकेर, भानुप्रतापुर, अंतागढ़, मोहला-मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed