अखबार अभिकर्ताओं व वितरक सदस्यों को मास्क वितरण के साथ बतायी गई कोरोना वायरस की सावधानी : विधायक शैलेष पांडेय के दिशा निर्देश पर

2
IMG-20200325-WA0008

भुवन वर्मा, बिलासपुर 25 मार्च 2020

बिलासपुर । अखबार अभिकर्ता संघ कार्यकर्ताओं को आज 25 मार्च को प्रातः अखबार वितरण पूर्व मास्क वितरित किया गया । जिसके चलते अभिकर्ता कार्यकर्ता कोरोना वायरस से सेव व सुरक्षित रहें । तथा आमजन तक अपने दायित्व निर्वहन करते हुए । अखबारों का वितरण नियमित रखें हुए हैं । कोरोना वायरस से बचाव को ध्यान में रखते हुए नगर विधायक शैलेश पांडे ने कुशल क्षेम पूछते हुए मास्क वितरण की व्यवस्था उपलब्ध कराई ।

ज्ञात हो कि मीडिया एवं अखबार को कोरोना के लॉक डाउन से बाहर रखा गया है ।अतः उन कार्यकर्ताओं की सुरक्षित वितरण व्यवस्था भी सुनिश्चित करनी नगर प्रशासन की दायित्व है । उक्त अवसर पर अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष पवन सोनी, भुवन वर्मा, पितांबर सहित अनेक अभिकर्ता सदस्यों की उपस्थिति रही । कार्यकर्ताओं को जिन्हें मास्क देकर अखबार विरतण हेतु रवाना किया गया ।

About The Author

2 thoughts on “अखबार अभिकर्ताओं व वितरक सदस्यों को मास्क वितरण के साथ बतायी गई कोरोना वायरस की सावधानी : विधायक शैलेष पांडेय के दिशा निर्देश पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *