बिलासपुर कलेक्टर की तत्परता : सुने समस्या, खाने रहने के साथ घर पहुचाने की हुई व्यवस्था

2
img_20200321_2315587495218742484010099

भुवन वर्मा, बिलासपुर 24 मार्च 2020

बिलासपुर– रेलवे स्टेशन में आज सुबह प्रशासन की दरियादिली दिखी..जब कोरोना वायरस से डरे सहमे लोग सैकड़ों लोग एर्नाकुलम एक्सप्रेस से बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे, यात्रियों की जानकारी मिलते ही कलेक्टर संजय अलंग के प्रशासन की टीम और रेल अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। संवेदनशील कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया..फिर शुरू हुआ उन्हें राहत पहुंचाने का काम.. यात्रियों के रहने खाने का इंतजाम किया गया, और उनके घर भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

एक तरफ कोरोना वायरस का कहर जारी है, तो दूसरी तरफ उससे लड़ने प्रशासन की टीम मुस्तैद है। इस मुश्किल घड़ी में जिला, पुलिस और रेलवे प्रशासन एकजुट होकर काम कर रहा है। एकजुट प्रशासन की टीम का नजारा आज रेलवे स्टेशन में देखने को मिला, जब बिलासपुर रेलवे स्टेशन में एर्नाकुलम एक्सप्रेस पहुंचे ट्रेन से सैकड़ों यात्री बिलासपुर में उतरे, क्योंकि एर्नाकुलम एक्सप्रेस का लास्ट स्टॉपेज यहीं तक था।

बाहर के यात्री फंसे

ऐसे में आसपास जाने वाले यात्री तो अपनी व्यवस्था से अपने घर चले गए, लेकिन झारखंड की ओर जाने वाले करीब डेढ़ सौ मजदूर यात्रियों के सामने अपने घर पहुंचने की दिक्कत आ गई, वे बुरी तरह फंस गए, काफी देर तक वे अपने घर जाने का इंतजाम करने पूछताछ करते रहे, लेकिन टेक्सी, ऑटो, बस सब बंद होने के कारण उनके सामने मुसीबत आ खड़ी हुई।

कलेक्टर की दरियादिली

इस बात की जानकारी जब डीआरएम ने कलेक्टर को दी, तो कलेक्टर संजय अलंग प्रशासनिक अमले के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे, उन्होंने यात्रियों से पूरी जानकारी ली, उनका स्वास्थ्य परीक्षण करने कहा, फिर उनके रहने खाने का इंतजाम किया गया, और सभी यात्रियों को उनके घर तक छोड़ने के निर्देश दिये।राहत मिलने पर स्थानीय प्रशासन की जमकर तारीफ की।

यात्रियों ने कहा धन्यवाद कलेक्टर साहब…तो उन्होंने मुस्कुराकर जवाब दिया..ये तो हमारा फ़र्ज़ था..

About The Author

2 thoughts on “बिलासपुर कलेक्टर की तत्परता : सुने समस्या, खाने रहने के साथ घर पहुचाने की हुई व्यवस्था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *