शिवराज सिंह ने चौथी बार ली मुख्यमंत्री की शपथ
भुवन वर्मा, बिलासपुर 23 मार्च 2020
भोपाल — मध्यप्रदेश में सियासी घमासान के बाद भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर सरकार बनाने में सफल हो चुकी। शिवराज सिंह चौहान ने आज रात 09:00 बजे चौथी बार मध्यप्रदेश सादे समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्हें महामहिम राज्यपाल लालजी टंडन ने मध्यप्रदेश के 32 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलवायी। पहली बार वे 29 नवंबर 2005 में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे। इसके बाद 12 दिसंबर 2008 में दूसरी बार मुख्यमंत्री बने। और 08 दिसंबर 2013 को उन्होंने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। प्रदेश के चार बार मुख्यमंत्री बनने वाले वे पहले राजनीतिज्ञ हैं। शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री के तौर पर अपने पहले ही अभिभाषण में शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस का जिक्र करते हुये कहा कि कोरोना से निपटने के लिये राज्य में पूरी तैयारी की जा रही है ओर इस पर हम सभी मिलकर जीत दर्ज करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिये मंत्रालय रवाना हो गये। जहाँ पर कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर चर्चा की जारी है। इसके बाद 06 महीने के भीतर 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में से शिवराज को अपनी सत्ता कायम रखने के लिये कम से कम 09 सीटें जीतनी होंगी।
अरविन्द तिवारी की रिपट