दर्दनाक: एक ही परिवार के 7 सदस्यों ने किया सुसाइड

अहमदाबाद: गुजरात की डायमंड सिटी सूरत से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. सूरत में पालनपुर पाटिया इलाके में सामूहिक आत्महत्या एक मामले में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई. प्रांरभिक जांच में सामने आया है कि परिवार के सभी सदस्यों ने जहर पी लिया था. इस घटना के खुलासे के बाद हीरा नगरी में हड़कंप मच गया है. पुलिस मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें किसी का नाम नहीं लिखा है. इसमें कुछ लोगों को रुपये देने का ब्योरा लिखा है. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही कि फर्नीचर व्यवसाय में सक्रिय परिवार ने कुछ लोगों को उधार रुपये दिए थे. उनके रुपये नहीं लौटाने पर परिवार के मुखिया ने यह कदम उठाया. मामले पर जानकारी देते हुए जोन 5 डीसीपी राकेश बारोट ने कहा कि घटना अदजान इलाके में सिद्धेश्वर अपार्टमेंट की है. ठेकेदारी का काम करने वाला 37 साल का मनीष सोलंकी अपने परिवार के साथ यहां पर रहता था. परिवार में माता-पिता, पत्नी, 10 और 13 साल की दो बेटियां और 6 साल का एक बेटा थे. शनिवार दोपहर सभी के शव घर में पाए गए हैं. मनीष का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. वहीं, बाकी सदस्यों ने शव घर में बिस्तर और फर्श पर पड़े हुए थे.

About The Author
