नाबालिग बेटे को बनाया ‘चोर’: नशे की लत के लिए मां करवाती थी चोरी
इंदौर। क्या एक मां अपने ही बेटे को अपराध करने के लिए कह सकती है। कहने और सुनने को तो बहुत अजीब लगता है, लेकिन ऐसी ही एक घटना मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आई है, जहां अपनी नशे की लत और घर की जरूरतों को पूरा करने एक मां ने नाबालिग बेटे को चोर बना दिया। शहर के राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने एक मां और उसके नाबालिग बेटे को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों राजेंद्र नगर क्षेत्र मे जो चोरी हुई है उन वारदातों मे इन मां बेटे का हाथ है।मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र नगर में रहने वाली महिला ने अपने 15 वर्षीय बेटे के साथ मिलकर कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। चोरी किए सामान को जब महिला अपने बेटे के साथ बेचने जा रही थी तो पुलिस ने उसके पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया।दरसल राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई कई चोरी की घटनाओं में इजाफा होता नजर आ रहा है। ऐसी ही चोरी के एक मामले में पुलिस के मुखबिर ने चोरी करने वाले मां बेटे की पहचान की और यह भी बताया कि दोनों चोरी का सामान बेचने की फिराक में है। पुलिस ने सूचना के आधार पर योजना बंद तरीके से दोनों मां-बाप को विरासत में लिया।पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि मां बेटे दोनों ही कई सालों से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। दोनों के पास से पुलिस ने लैपटॉप समेत चोरी का लगभग 5 लाख 30 हजार रूपये से ज्यादा का माल बरामद किया है। पूछताछ मे नाबालिग चोर ने बताया कि वह अपने घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी करता था। हालांकि पुलिस ने चोरी एवं अन्य धाराओं मे प्रकरण दर्ज कर मां बेटे को जेल भेज दिया है।