भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के देश के महानतम स्पिनर बिशन सिंह बेदी का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को निधन
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के देश के महानतम स्पिनर बिशन सिंह बेदी का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया. 77 वर्षीय बेदी ने भारत के लिए 1966 से 1979 तक टेस्ट क्रिकेट खेला. इस दौरान उन्होंने 22 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की. बिशन सिंह बेदी का जन्म 25 सितम्बर 1946 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. लेफ्ट आर्म स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने भारत के लिए 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट हासिल किए हैं. वहीं भारत के लिए 10 वनडे मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 7 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में 1560 विकेट हासिल किए थे.
भारतीय स्पिनर्स की चौकड़ी में शुमार
बिशन सिंह बेदी भारतीय क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन स्पिनर्स के तौर पर शुमार किया जाता है. 1970 के दशक में बिशन सिंह बेदी, इरापल्ली प्रसन्ना, भागवत चंद्रशेखर और श्रीनिवास वेंकटराघवन की मशहूर स्पिन चौकड़ी हुआ करती थी. बिशन सिंह बेदी ने पारी में 14 बार पांच विकेट और मैच में एक बार 10 विकेट चटकाने का कारनामा किया है.