पुराना सामान अब कूड़े या कबाड़ की बजाय पहुंचेगा जरूरतमंदों के पास
लुधियाना. पुराना सामान अब कूड़े या कबाड़ की बजाय जरूरतमंदों के पास पहुंचेगा। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए नगर निगम द्वारा दान उत्सव का आयोजन किया गया है, जिसकी शुरूआत शनिवार को डी.सी सुरभि मलिक व कमिश्नर संदीप ऋषि द्वारा की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि स्कूलों/कॉलेजों की मदद से पुराना सामान इंडोर स्टेडियम में इकट्ठा किया गया है, जिसमें कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, किताबें, फर्निचर, खिलोनों, खाने पीने का सामान शामिल है।
इस सामान को एनजीओ के सदस्यों के जरिए जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाएगा और सामान को रीसाइकिल करने का विकल्प भी अपनाया जा सकता है।