दिल दहलाने वाली घटना-माधोपुर तिराहे के पास बैग में एक नवजात बच्ची मिली

0
15

वाराणसी: जिले में बुधवार को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। माधोपुर तिराहे के पास बैग में एक नवजात बच्ची मिली है। जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने नवजात बच्ची को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं। वहीं, घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि नवरात्र से एक दिन पहले ही बीएचयू अस्पताल परिसर में तीन दिन की नवजात को फेंक दिया गया था। निष्ठुर मां-बाप ने जिगर के टुकड़े को टिनशेड के नीचे कुर्सी पर रखा और चलते बने। वह तीन घंटे तक पड़ी रही। सफाई कर्मी शहनाज की निगाह पड़ी तो उसने मासूम को कलेजे से लगा लिया। भूख से तड़प रही बच्ची को खरीदकर दूध पिलाया और डॉक्टरों के पास ले गई। मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची और छानबीन की है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *