32 साल बाद सलमान और रेवती टाइगर 3 में साथ नजर आने वाले हैं

0
5

Bollywood News: सलमान और रेवती का सॉन्ग ‘साथिया ये तूने क्या किया’ आज भी लोगों की जुबान पर बैठा हुआ है यह गाना अब से 32 साल पहले फिल्माया गया था, जिसमे सलमान और रेवती रोमांस करते हुए नजर आए थे. अब यह दोनों एक बार फिर से टाइगर 3 में साथ में नजर आने वाले हैं. यह बात अलग है कि दोनों के फिल्म में रोल काफी अलग होंगे और एक्टिंग का अंदाज भी अलग होगा.इतने लंबे अरसे के बाद फिर से सलमान खान और रेवती साथ काम कर रहे हैं और इसी दौरान रेवती ने दिल खोलकर टाइगर की तारीफ की है. रेवती ने कहा है कि इतने सालों बाद भी सलमान के नेचर में कोई बदलाव नहीं आया है. वह अभी वैसे ही उदार दिल है. रेवती ने सलमान के नेचर की तारीफ की.उन्होंने कहा कि उनके जबरदस्त स्टारडम के बावजूद उनकी दोस्ती आज भी कायम है. रेवती ने बताया कि वो फिल्मों को लेकर सिलेक्टिव अप्रोच रखती हैं और जिन डायरेक्टर्स पर भरोसा करती हैं उन्हीं के साथ फिल्में करती हैं.

रेवती ने कहा की भले ही सलमान से हर रोज मुलाकात नहीं होती लेकिन जब भी होती है तो बेहद अपनेपन से होती है. उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि हो सकता है कि वे बार-बार न मिलें, लेकिन जब भी कनेक्ट होते हैं तो शुरुआत वहीं से करते हैं जहां उन्होंने छोड़ा था. रेवती ने कहा कि वह हमेशा ही सलमान की तारीफ में उन्हें मेसेज किया करती है, चाहे वो कुछ साल बाद ही क्यों न हो. इस दौरान उन्होंने सलमान खान के एक्शन एक्टिंग की भी जमकर तारीफ की. रेवती ने कहा कि यह मौका दोनों के साथ काम करने के लिए काफी अच्छा रहा.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *