बस्तर में बगावती सुरः कांग्रेस में 1 सीट पर टिकट के लिए कइयों ने ठोकी ताल
जगदलपुर. बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में से एकमात्र सामान्य सीट जगदलपुर सीट के लिए अभी भी कांग्रेस के अंदर मंथन जारी है. कई कांग्रेसी देवदारी का ताल ठोक रहे हैं. लंबे समय से कांग्रेस संगठन में कार्य कर रहे टीवी रवि अब बगावत पर उतर गए हैं. आज टीवी रवि के निवास पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर शक्ति प्रदर्शन किया.
रवि ने बताया कि, 1989 में से मेरा परिवार कांग्रेस से जुड़ा हुआ है. 2018 में भी कांग्रेस से दावेदारी पेश की थी, लेकिन कांग्रेस रेखचंद जैन को मौका दिया उस वक्त वे दावेदारी से पीछे हट गए. लेकिन इस वर्ष टीवी रवि बगावत पर उतर रहे हैं. अगर कांग्रेस की तरफ से उन्हें टिकट नहीं दिया जाता तो वे निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं, जिससे कांग्रेस को एक बड़ा नुकसान झेलनी पड़ सकती है. हालांकि, अभी भी वे दावे के साथ कह रहे हैं कि, पार्टी उन्हें ही टिकट देगी. अगर टिकट नहीं देती है तो जगदलपुर विधानसभा सीट पर राजनीति में भूचाल देखने को मिलेगी.बता दें कि, पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है. इस पहले चरण में जगदलपुर में भी चुनाव होने हैं. इसके बाद भी इस सीट पर अब तक प्रत्याशी का ऐलान कांग्रेस ने नहीं किया है. ऐसे में देखना होगा कि, कांग्रेस कब तक इस सीट पर अपना कैंडिडेट फाइनल करेगी.