कवर्धा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा को बिना अनुमति सभा करने पर रिटर्निंग आफिसर ने नोटिस थमाया


कवर्धा। कवर्धा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा को बिना अनुमति सभा करने पर रिटर्निंग आफिसर ने नोटिस थमाया है. भाजपा प्रत्याशी पर दो समुदायों के बीच सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप है.कवर्धा रिटर्निंग आफिसर सीपी कोरी ने भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा से 14 अक्टूबर शाम 4 बजे तक जवाब मांगा है. इस समयावधि में जवाब नहीं मिलने पर एकपक्षीय कार्यवाही करने की चेतावनी दी है. विजय शर्मा ने 11 अक्टूबर को भगवा ध्वज चौक के पास सभा की थी.
About The Author
