द्रोणा बचपन की नई पहल : स्मृति चिन्ह और उपहार आश्रम में वृद्ध जनों को दिए भेट स्वरूप

1

बिलासपुर। विद्यालय द्रोणा बचपन पब्लिक स्कूल सकरी पेंडारी के द्वारा बच्चों को वृद्ध आश्रम ले जाया गया ।जिसके द्वारा बच्चों को सही मायने में पितृ मोक्ष का आशय समझाया जा सके। बच्चों ने सभी वृद्ध जनों के पैर धुलवाए और उनसे आशीर्वाद ग्रहण किया ।हमारे विद्यालय के तरफ से स्मृति चिन्ह और कुछ उपहार वृद्ध जनों को भेट स्वरूप दिया गया। विद्यालय का उद्देश्य बच्चों में बड़ों के प्रति सम्मान की भावना को बनाए रखना है ।

आधुनिक जीवन में बच्चे बड़े बड़ों से दूर और सोशल मीडिया के करीब होते जा रहे हैं शायद जिनका परिणाम ही यह वृद्ध आश्रम होते हैं वही आश्रम के कुछ सदस्यों ने अपनी दुखद दास्तां बच्चों के साथ साझा किया जिन्हे सुन सभी का दिल रो दिया किस तरह बच्चे अपने माता पिता का भरन पोषण करने में असमर्थ है ये देख सभी की आंखे नम हो गई कुछ दादाजी ने अपने पुराने किस्सो से बच्चों का मन मोह लिया दादियो के द्वारा बेहतरीन गायन भी बच्चो के लिए किया गया कश्यप दादा जी ने भी बच्चो को ढेर सारे किस्से सुनाए।शाला संस्थापक डॉ अशोक पांडे जी ने कहा कि बच्चों को बड़ों का सम्मान सदैव करना चाहिए वही शाला प्राचार्या डॉक्टर मीनू पांडे जी ने बच्चों को संस्कार पूर्ण रहने की सलाह दी वहीं उप प्राचार्य डॉक्टर एकता शुक्ला जी ने सही मायने में पितृ मोक्ष का मतलब वह महत्व बच्चों को समझाया। इस कार्यक्रम में शाला के शिक्षक शिक्षिका रामा मिश्रा, प्रीति शर्मा, श्रद्धा गुप्ता ,राहुल देवांगन प्रतिभा गुप्ता का मार्गदर्शन बच्चों के लिए सराहनीय रहा।

About The Author

1 thought on “द्रोणा बचपन की नई पहल : स्मृति चिन्ह और उपहार आश्रम में वृद्ध जनों को दिए भेट स्वरूप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *