माउंट लिटरा ज़ी स्कूल के बच्चों ने लिया अग्निशमन सुरक्षा प्रशिक्षण
माउंट लिटरा ज़ी स्कूल के बच्चों ने लिया अग्निशमन सुरक्षा प्रशिक्षण
भुवन वर्मा बिलासपुर 12 अक्टूबर 2023
बिलासपुर। माउंट लिटरा ज़ी स्कूल उसलापुर मे बच्चों ने विद्यालय परिसर में अग्निशामक सुरक्षा प्रशिक्षण प्राप्त किया ।जिसमें शाला की प्राचार्य श्वेता सिंह एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं विशेष रूप से उपस्थित थे। ज्ञात हो कि विद्यालय प्रांगण में समय-समय पर विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाते हैं। ताकि बच्चों का बेहतर शिक्षा के साथ कार्य अनुभव नैतिक शिक्षा व सामाजिक दायित्वों के अलावा फायर सेफ्टी सुरक्षा की भी जानकारी हो । जो आगे चलकर अपने सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन कर पूर्ण रूप से सुसंस्कृत सभ्य समाज के नागरिक के रूप में अपने जीवन में आने वाले समय में बेहतर दायित्व केवनिर्माण ने अग्रणी बन सके ।
डॉ संजय तिवारी डायरेक्टर माउंट लिटर ज़ी स्कूल ने कहि कि स्कूली शिक्षा के दौरान बच्चों को बेहतर शिक्षा मेरिट अंक के साथ पास आउट ही सब कुछ नहीं होता है । हमारे बच्चों में राष्ट्र सर्वोपरि के समर्पण भावना के साथ नैतिक शिक्षा एवं बेहतर कार्य अनुभव होना भी जरूरी है ।हमारा प्रयास होता है हमारे माउंट लिटरा जी स्कूल के बच्चों को हर क्षेत्र में पारंगत निपूर्ण कर सभ्य समाज में शिक्षित नागरिक के रूप में प्रस्तुत कर सके ।