बेमौसम बारिश ओला वृष्टि से किसान बरबाद : तिल्दा क्षेत्र के किसानों ने मुवावजा हेतु सौपा SDM को ज्ञापन

1
IMG-20200316-WA0042

भुवन वर्मा, बिलासपुर 16 मार्च 2020

तिल्दा-नेवरा । बे मौसम बरसात ऐसे में रवि की फसलों चना ,तीवरा, रहेर, मसूर, गेहूं ,सब्जियां दलहन, तिलहन ,आदि सभी फसल चौपट हो गया है । प्रदेश सरकार द्वारा गर्मी के फसलों में भूमिगत जल स्रोतों में कमी की देखते हुए धान की जगह दलहन तिलहन गेहूं आदि के फसल लेने को कहा गया था । प्रदेश भर में चना, गेहूं अरहर अन्य गर्मी की फसल किसानों द्वारा लिया गया । अत्यधिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से फसल पूरी तरह बर्बाद हो गया है । किसान परिवार होली का त्यौहार भी नहीं मना पाया परेशानियों का सीजन चल रहा है । ऐसे में उनका फसल बर्बाद होने के कारण शादी विवाह कार्यक्रम में किसान परेशान हैं ,दोनों तरफ से एक और जहां पिछले 20 फरवरी तक की किसान धान का भुगतान भी नही हुआ हैं । उनका एक तरफ फसल पूरी तरह बर्बाद हो गया है । किसान आत्मा करने को आत्महत्या करने को मजबूर हो सकते है ,एवं पटवारियों की भारी लापरवाही देखने को मिल रही है जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा भी किसानों के खाते में नहीं आया आपसे अनुरोध है कि शासन द्वारा कृषि विभाग पूरा सिमगा विकासखंड की जांच कर रिपोर्ट अनुसार सभी फसलों का आकलन करें और प्रत्येक का भुगतान कराने की मांग को लेकर आज सिमगा मे कलेक्टर कार्तियन गोयल के नाम अनुविभगीय अधिकारी सिमगा को ज्ञापन सौंपा गया ।

उक्त अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल पाण्डेय,मंडल अध्यक्ष हेम सिंह ,भाजयुमो नेता हेमन्त साहू , पूर्व जनपद सदस्य मदनलाल घृतलहरे मंडल महामंत्री चैंपेश्वर साहू सुरेश गीत लहरे टेक सिंह चौहान एवं सिंगर क्षेत्र के किसान उपस्थित हुए अत्यधिक वर्षा होने से ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल कि मुआवजे की मांग को लेकर आज भाजयुमो नेता हेमन्त साहू के नेतृत्व मे कलेक्टर कार्तियन गोयल के नाम अनुभाग राजस्व अधिकारी सिमगा को ज्ञापन सौंपा गया । इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मननीय अनिल पांडेय जी भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष हेमसिंग चौहान एवं क्षेत्र के किसान उपस्थित हुए ।

About The Author

1 thought on “बेमौसम बारिश ओला वृष्टि से किसान बरबाद : तिल्दा क्षेत्र के किसानों ने मुवावजा हेतु सौपा SDM को ज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed