विधायक जी, क्या ऐसे देते हैं साड़ी! इससे अच्छा है मत दीजिए, गुस्साई महिलाओं ने लौटाई कटी-फटी साड़ियां,


जशपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह को सड़क का भूमिपूजन कार्यक्रम में काले झंडे लहरा कर जनता के वापस लौटाने के बाद जशपुर विधायक विनय भगत के फोटो लगे थैलों में कटी-फटी साड़ी बांटने का मामला सामने आया है, जिस पर महिलाओं ने गुस्से का इजहार करते हुए थैले के साथ वापस लौटा दिया है. पूरे वाकये का वीडियो वायरल हो रहा है
About The Author
