भारत-अफगानिस्तान फाइनल मैच में बारिश बनी विलेन, रैंकिंग में वरीयता के कारण टीम इंडिया को मिला गोल्ड मेडल

0

Sports Desk. खेल के क्षेत्र में लंबी छलांग लगाते हुए भारत ने दुनिया को अपनी मौजूदगी का एहसास कराया है. क्रिकेट प्रधान देश में एथलेटिक्स, हॉकी, कबड्डी, आर्चरी, शूटिंग, बैडमिंटन जैसे खेलों में भारत को स्वर्णिम सफलता दिलाकर भारतीय एथलीटों ने करीब 140 करोड़ लोगों को झूमने का मौका दिया है. चीन के हांगझोउ (Hangzhou, China) में जारी 19वें एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारतीय दल ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पहली बार 100 से ज्यादा यानी 103 पदक जीते. इन पदकों में महिला और पुरुष क्रिकेट टीमों का स्वर्ण पदक भी शामिल है. बारिश के कारण शनिवार को खेले गए फाइनल मैच का निर्णय नहीं निकल सका और भारत को रैंकिंग में वरीयता के आधार पर स्वर्ण पदक मिला.बता दें कि, रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी वाली भारतीय टीम (Indian cricket team) ने टॉस जीतकर फाइनल में अफगानिस्तान (IND vs AFG) को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. अफगानिस्तान की टीम 18.2 ओवर में पांच विकेट पर 112 रन बनारक खेल रही थी, तो बारिश शुरू हो गई. तेज बारिश के कारण आगे का मैच नहीं हो सका. आईसीसी रैंकिंग में उच्च वरीयता प्राप्त भारतीय टीम को स्वर्ण पदक मिला. वहीं, अफगानिस्तान को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. इससे पहले भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को नौ विकेट से पराजित किया था. वहीं, नेपाल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारी खेली थी.गौरतलब है कि फाइनल से पहले तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान (BAN vs PAK) को छह विकेट से हराकर कांस्य पदक जीता. बारिश से प्रभावित इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच ओवर में एक विकेट खोकर 48 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश को डीएलएस पद्धति से पांच ओवर में 65 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने निर्धारित ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. मैच में पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज मिर्जा बेग (Mirza Baig) ने 18 गेंदों नाबाद 32 रन की पारी खेली. वहीं, बांग्लादेश के अफीफ हुसैन (20) ने यासिर अली (34) के साथ तीसरे विकेट के लिए 21 गेंदों पर 44 रन जोड़कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *