नेपाल को पराजित कर भारत ने क्रिकेट में सेफा में किया प्रवेश, यशस्वी जायसवाल ने ठोका शतक

0

हांग्झो। एशियाई खेल 2023 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का नेपाल के साथ हुए क्वार्टर फाइनल मैच में 23 रन से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना ली. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाए. इसके जवाब में नेपाल की टीम 179 रन ही बना पाई. भारत ने क्वार्टर मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 202 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 100 रन का योगदान दिया. रिंकू सिंह ने 37, ऋतुराज और शिवम दुबे ने 25-25 रन बनाए. नेपाल के लिए दीपेंद्र सिंह ने दो विकेट लिए. सोमपाल कामी और लामिछाने को एक विकेट मिला.इसके जवाब में नेपाल की टीम नौ विकेट खोकर 179 रन ही बना पाई. सबसे ज्यादा 32 रन दीपेंद्र सिंह ने बनाए. संदीप जोरा और कुशल मल्ला ने 29, कुशल भुर्तेल ने 28 और करण ने 18 रन का योगदान दिया. इस वजह से नेपाल की टीम भारत को टक्कर देने में सफल रही. भारत के लिए रवि बिश्नोई और आवेश खान ने तीन-तीन विकेट लिए. अर्शदीप को दो और आर साई किशोर को एक विकेट मिला.

यशस्वी ने 48 गेंद में लगाया शतक

यशस्वी जायसवाल ने 22 गेंद में अर्धशतक और 48 गेंद में अपना शतक पूरा किया. 49वीं गेंद पर 100 रन के स्कोर पर आउट होने से पहले उन्होंने पारी में आठ छक्के और सात चौके लगाए. दीपेंद्र सिंह की गेंद पर अबिनाश बोहरा ने उनका कैच पकड़ा. 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed