पर्यावरण रैली को हरि झंडी से रवाना की मुहिम के सयोजिका सीमा ने
भुवन वर्मा, बिलासपुर 07 मार्च 2020

बिलासपुर । राजस्व कालोनी स्थित माडल गुरुकुल कांवेन्ट स्कूल के इको क्लब द्वारा पर्यावरण रैली निकली गई रैली को हरी झंडी दिखाते हुए एक रूपया मुहिम की संचालिका सीमा वर्मा ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए ऐसे छोटे-छोटे आयोजन होते रहना चाहिए क्योंकि इन प्रयासों से ही परिवर्तन आएगा और लोगो को पर्यावरण के प्रति स्वत: जागरूकता आएगी रैली को बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानपाठक विवेक पांडेय ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षा हम सबकी जिममेदारी है | विद्यार्थी जीवन से ही हम प्रकृति के प्रति सचेत रहें|
उल्लेखनिय है कि संस्था के इको क्लब द्वारा होली के अवसर पर हरे पौधों की सुरक्षा केमिकल रंगो से बचाव एवं पानी को व्यर्थ बर्बादी को रोकने एवं जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्कूल के बच्चे हर वर्ष ऐसी रैली का आयोजन करते आ रहे हैं| रैली के दौरान बच्चे होली शौक से मनाए हरे- भरे पौधों को न जलाए , सुखी होली मनाए ,पानी बेकार न बहाए, शुद्ध हवा देते है पेड़ जिनका कुछ नहीं लेते पेड़” पेड़ काटना है नादानी ,ये लाते बरखा का पानी, जैसे स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की अपील कर रहे थे| रैली में स्कूली बच्चों के साथ साथ स्कूल की शिक्षिकाए अभिभावकगण राजस्व कालोनी एवं चांटी डिह के नागरिक शामिल थे
About The Author




The quest for glory starts here – Join now! Lucky cola