उत्कृष्ट नवाचार के लिये हेमंत एवं अवधेशनंदन हुये सम्मानित
भुवन वर्मा, बिलासपुर 05 मार्च 2020

कवर्धा — कलेक्टर अवनीश कुमार शरण एवम् श्री विजय दयाराम सीईओ जिला पंचायत के मार्गदर्शन में जिले के शिक्षकों द्वारा शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिये अनेक नवाचार किये जा रहे हैं। जिनमें से उत्कृष्ट नवाचार के लिये चयनित शिक्षक हेमंतकुमार ठाकुर एवम सक्रिय सहभागिता के लिये एपीसी अवधेशनन्दन श्रीवास्तव आई.आई.टी. नई दिल्ली में सम्मानित हुये। इस आयोजन में बीआरसी हरेकृष्ण नायक बोड़ला, सुनील मेहरा सहसपुर लोहारा एवम रमाशंकर राजपूत पंडरिया भी सम्मिलित हुये।
गौरतलब है कि शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार के लिये श्री अरोबिंदो सोसायटी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत इस वर्ष देश भर से 20 लाख शिक्षकों ने भाग लिया था जिनमें से चयनित एक हजार शिक्षकों के साथ जिले से चयनित शिक्षक हेमन्त कुमार ठाकुर शासकीय प्राथमिक शाला पटुआ केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के द्वारा सम्मानित हुये। वहीं जिले में पदस्थ एपीसी अवधेशनन्दन श्रीवास्तव इस कार्यक्रम में दो वर्षों से सक्रिय सहभागिता निभाने के लिये केंद्रीय वन, पर्यावरण, सूचना एवम प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर के द्वारा सम्मानित किये गये। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री प्रताप चन्द्र षडंगी, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री संजय धोत्रे, बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्रीराम माधव, एनसीईआरटी के डायरेक्टर, श्रीअरोबिंदो सोसायटी के डायरेक्टर श्री सम्भ्रांत शर्मा एवम श्री अशोक शर्मा सहित भारत सरकार के अनेक वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सम्बोधित किया।
अरविन्द तिवारी की रपट
About The Author


Your gaming adventure awaits – Dive in today! Lucky cola
Experience the thrill of online multiplayer gaming! Lucky cola