28 अगस्त से 03 सितम्बर तक जिले में घुमंतु पशुओं के विरूद्ध चलाया जायेगा सघन अभियान

0

कोण्डागांव. राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 28 अगस्त से 03 सितंबर 2023 तक घुमंतू पशुओं पर नियंत्रण हेतु प्रांत व्यापी सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसका शुभारंभ सोमवार को कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा सड़कों से हटाये गये घुमंतु पशुओं को रेडियम बेल्ट बांधकर किया गया। इस संबंध में प्रभारी पशु चिकित्सालय कोण्डागांव डॉ0 नीता मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर एवं उप संचालक डॉ0 शिशिरकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में पूरे जिले में घुमंतु पशुओं को राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राज्य राजमार्गों को सुरक्षित बनाने के उदृदेश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए 07 दलों का गठन किया गया है। यह दल निरंतर सड़कों पर घुम रहे पशुओं को देख कर नगरीय प्रशासन एवं पुलिस विभाग की सहायता से हटाकर सड़कों सुरक्षित बनायेंगे। इस अभियान की शुरुआत जिला कार्यालय परिसर से की गयी। जहां कलेक्टर दीपक सोनी के द्वारा आवारा पशुओं में रेडियम बेल्ट बांधा गया।  इसके साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को विभाग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार बेल्ट बांधते समय पशुओं की सुरक्षा का भी ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया। ज्ञात हो कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक 499 घुमंतु पशुओं को रेडियम बेल्ट लगाये गये हैं साथ ही 215 की टैगिंग की गयी है और 157 को गोठान में भेजा गया। इस अवसर पर नगरपालिका सीएमओ भूपेन्द्र वाड़ेकर, पशुधन विकास विभाग के उप संचालक सहित डॉ0 आरती, डॉ0 ढ़ालेश्वरी, डॉ0 दीपिका, डॉ0 भूमिका, डॉ0 मनीष, एवीएफओ दिनेश नेताम, माधुरी गौर एवं नगर पालिका से संतोष, कृष्ण पटेल एवं जिला पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी एवं शांति फाउंडेशन के यतिन्द्र सलाम उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *