सामुदायिक भवन का उदघाटन कांग्रेस नेता त्रिलोक के करकमलों से

भुवन वर्मा, बिलासपुर 29 फरवरी 2020
बिलासपुर । आदिवासी मेला उत्सव लीमहा का समापन, कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के कर कमलों से सामुदायिक भवन का उद्घाटन.. बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के वनांचल क्षेत्र के प्रमुख ग्राम लिम हा में आयोजित आदिवासी एवं गोंडवाना मेला 2020 का समापन संस्कृतिक कार्यक्रम रखकर किया गया, इस समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के कांग्रेस नेता एवं मार्गदर्शक जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 1 से त्रिलोक चंद्र श्रीवास्. थे, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सरपंच लिमहा अमर सिंह, सरपंच बांका, रामपाल यादव, सरपंच कोरबी, कपिल साहू, सरपंच प्रतिनिधि जाली, धर्मेंद्र सिंह जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री कृष्णा श्रीवास एवं कांग्रेस नेता कौशल श्रीवास्तव थे,कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एम.एस.खुसरो ने किया, इस अवसर पर एम.एस. खुसरो एवं परिवार द्वारा स्वर्गीय मग तीन खुसरो की स्मृति में क्षेत्रवासियों हेतु निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण उद्घाटन कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास के कर कमलों से संपन्न हुआ, इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि खुसरो परिवार ने दान शीलता और समाज सेवा का परिचय देते हुए ग्राम लिमहा में भगवान शंकर महादेव का भव्य मंदिर, प्रवेशद्वार, सामुदायिक भवन एवं अन्य जनहित के निर्माण कार्य कराए हैं, यह एक अनुकरणीय पहल है,और सराहनीय प्रयास है हमारे लिए यह कार्य और इनका जीवन प्रेरणा स्रोत है..

उनके प्रयासों से कुछ वर्ष पहले ग्राम लीमहा में आदिवासी मेला महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रारंभ होता है आज वह विशाल रूप ले चुका है इसके लिए आप सभी बधाई और साधुवाद के पात्र हैं, आप सब लोगों का आशीर्वाद मुझे लगातार मिला है क्षेत्र के विकास के लिए जो कुछ भी मैं कर पाऊं इसे मैं अपना सौभाग्य समझूंगा, इस अवसर पर आसपास के दर्जनों गांव से आए हुए जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता के द्वारा श्री त्रिलोक श्रीवास का करमा पार्टी एवं पुष्पहार आतिशबाजी से स्वागत किया गया, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रविंद्र सराठे,चतुर खुसरो, चंदन सराठे, फेकन सिंह, संतोष साहू, अजय प्रताप, कार्तिक मरावी, पवन, प्रमिला प्रधान, अनीता प्रधान, धर्मेंद्र सराठे, श्रीमती सुनीता उपसरपंच, सुरेखा बाई, उर्मिला,बिंदा बाई, चमरू सिंह,चंदाबाई टीकम, सुनीता,श्यामा मरावी, कविता, गायत्री,चमेली, सहोदरा,पुष्पा,हेमलता क्रांति भानुमति विजेता बृहस्पति संध्या उर्मिला चंदाबाई सहित हजारों ग्रामवासी क्षेत्रवासी उपस्थित थे
About The Author

The quest for glory starts here – Join now! Lucky cola