माउंट लिट्रा जी स्कूल के उभरते सितारों ने : विद्यालय की सफलता का परचम विदेशों में भी लहराया

1
802ce8b4-b946-437a-94ff-ef876ad0ad35

माउंट लिट्रा जी स्कूल के उभरते सितारों ने : विद्यालय की सफलता का परचम विदेशों में भी लहराया

भुवन वर्मा बिलासपुर 22 अगस्त 2023

बिलासपुर । श्रेष्ठ शिक्षा एवं भारतीय संस्कृति व संस्कार का पुरोधा माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल ने अभी 2 साल भी पूरे नही किये है। न केवल बिलासपुर शहर व छत्तीसगढ़ ही नही बल्कि विदेश तक अपनी पहचान बना ली है। प्रचार्या श्वेता सिंह के बेहतरीन नेतृत्व, कुशल शिक्षकों की कड़ी मेहनत और छात्रों के सराहनीय कार्यो का नतीजा है। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपने सफल प्रयासों से विदेशों मे अपनी पहचान बना रहे है।

राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त 2023 को आज़ादी के महोत्सव पर आयोजित कला प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए international Association of artist and partnership’s द्वारा छात्रों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहन दिया गया। गौरवांतित करने वाली सफलता के लिए माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल शिक्षण संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर संजना विनोद तिवारी ने सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं ।

About The Author

1 thought on “माउंट लिट्रा जी स्कूल के उभरते सितारों ने : विद्यालय की सफलता का परचम विदेशों में भी लहराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *