आयकर विभाग की बड़ी कार्यवाही महापौर रायपुर सहित अनिल टुटेजा, पप्पू भाटिया, गुरु चरण, पप्पू फरिश्ता व कमलेश जैन के ठिकानों पर दबिश

1

भुवन वर्मा, बिलासपुर 27 फरवरी 2020

रायपुर। गुरुवार की सुबह आयकर विभाग की टीम ने बड़ी दबिश देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करीबी माने जाने वाले रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, उनके भाई अनवर ढेबर, पूर्व मुख्य सचिव एवं रेरा के चेयरमैन विवेक ढांढ, आईएएस अनिल टूटेजा, होटल कारोबारी गुरूचरण सिंह होरा, शराब कारोबारी पप्पू भाटिया, अमोलक सिंह भाटिया, पप्पू फरिस्ता, सीए कमलेश्वर जैन, संजय संचेती व आबकारी विभाग के ओएसडी अरुणपति त्रिपाठी के राजधानी रायपुर, भिलाई सहित अन्य जिलों में 25 से अधिक ठिकानों पर एक साथ दबिश दी है।

आईएएस अनिल टूटेजा प्रदेश सरकार के काफी करीबी माने जाते हैं। टूटेजा की शिकायत पर ही नागरिक आपूर्ति निगम घोटाला मामले में भूपेश सरकार ने नए सिरे से जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।

 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर में संचालित ढेबर के होटल और घर में आयकर की टीम जांच के लिए पहुंची हैै। आयकर की दबिश से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि पिछले करीब 15 दिन से आयकर की अलग अलग टीम प्रदेश में जगह जगह दबिश दे रही है।

कार्रवाई पूरी तरह से गोपनीय। सेंट्रल इनकम टैक्स की टीम सुबह 9 बजे अलग-अलग गाड़ियों में छापे की कार्रवाई के लिए पहुंचे।  सभी अधिकारी हरियाणा और झारखंड नंबर की गाड़ियों से पहुंचे हैं। इनकी गाड़ियों पर भी अलग-अलग विभाग के स्टीकर लगे हुए हैं। इनमें पर्यटन विभाग और देवस्थान विभाग जैसे नाम शामिल हैं। इस छापे की कार्रवाई में स्थानीय पुलिस और स्थानीय आयकर अधिकारियों को दूर रखा गया है। 

About The Author

1 thought on “आयकर विभाग की बड़ी कार्यवाही महापौर रायपुर सहित अनिल टुटेजा, पप्पू भाटिया, गुरु चरण, पप्पू फरिश्ता व कमलेश जैन के ठिकानों पर दबिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *