प्रतिवर्ष प्रतिभावान छात्र छात्राओं को नगद राशि दिया जाएगा : स्व विश्राम सिंह वर्मा एवं स्व देवकराम वर्मा राज प्रधान की पुण्य स्मृति में

0

प्रतिवर्ष प्रतिभावान छात्र छात्राओं को नगद राशि दिया जाएगा : स्व विश्राम सिंह वर्मा एवं स्व देवकराम वर्मा राज प्रधान की पुण्य स्मृति में

भुवन वर्मा बिलासपुर 16 अगस्त 2023

पलारी । हर्ष वर्मा की अनुकरणीय पहल कर अपने दादा स्व विश्राम सिंह वर्मा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पिता स्व देवक राम वर्मा पूर्व राज्य प्रधान के स्मृति में प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन के रूप में नगद राशि का पुरस्कार प्रतिवर्ष प्रदान करेंगे।यह सम्मान निधि डॉ हर्ष वर्मा वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक एवं अनुविभागाध्यक्ष केन्द्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान बिलासपुर द्वारा प्रदान किया जाएगा ।प्रवीण सूची में स्थान रखने वाले परिवार के बच्चों को शिक्षा से वंचित न हो इस अभियान के माध्यम से मुख्य प्रयास किया गया है ।

हर्ष वर्मा ने बताया कि यह अभियान प्रतिवर्ष ऐसी और 12वीं के प्रथम स्थान पर विजय प्राप्त छात्र-छात्राओं को उनके द्वारा प्रदान किया जाएगा। विदित हो कि स्वर्गीय देवक राम वर्मा ग्राम कोसमंदी के शिक्षक एवं राज प्रधान पलारी राज रहे हैं। समाज में एक कर्मठ शिक्षक एवं समाजसेवी के रूप में अंचल जानते हैं। वे सिर्फ आदर्श शिक्षक नहीं परंतु ख्याति प्राप्त समाजसेवी भी थे। ज्ञात हो, कि स्वर्गीय देवक राम वर्मा पलारी राज में सर्वसम्मति से मनोनीत राज प्रधान भी रहे हैं। अपने कार्यकाल में उन्होंने सेवा भाव से ग्राम कोसमंदी में विद्यालय भवन बनवाया। राज प्रधान के रूप में छात्रों के लिए छात्रावास बनवाया। गांव के बैंक प्रांगण के सुसज्जीकरण के लिए मुक्तहस्त होकर समय दान, श्रमदान, एवं आर्थिक दान भी दिए।

उनकी मधुर स्मृति को जीवंत रखने के लिए उनकी पत्नी श्रीमती कंचन वर्मा द्वारा स्वर्गीय श्री देवक राम वर्मा स्मृति प्रवीणता पुरस्कार का शुभारंभ किया गया। इसके तहत कक्षा 12वीं के शीर्ष प्राप्तांक दो विद्यार्थियों को शील्ड, प्रशस्ति प्रमाण पत्र, एवं ₹5100 एवं ₹2100 की नगद राशि प्रोत्साहन पुरस्कार स्वरूप दिये गये। इसी क्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय विश्राम सिंह वर्मा के नाम से भी कक्षा दसवीं के शीर्ष प्राप्तांक छात्रों को शील्ड, प्रशस्ति प्रमाण पत्र, एवं रुपए 5100 एवं रुपए 2100 के नगद पुरस्कार क्रमशः पहले एवं दूसरे स्थान के बच्चों को दिया गया। शैक्षणिक सत्र 2022-23 से आरंभ की गई इस प्रवीणता पुरस्कार कक्षा 12वीं में सुश्री दीपिका वर्मा पिता पुनीत राम वर्मा 88.8 प्रतिशत के साथ प्रथम पुरस्कार एवं युवराज साहू पिता तनेश्वर साहू 77.8 प्रतिशत के साथ द्वितीय पुरस्कार से पुरस्कृत किए गए। कक्षा दसवीं के गोवर्धन फेकर पिता सोहनलाल फेकर 88.8 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान एवं सुश्री दुर्गा रजक पिता राधेश्याम रजक 87.3 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त की। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय विश्राम सिंह वर्मा स्मृति प्रवीणता पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल प्रधानाचार्य नागवंशी, समस्त शिक्षक गण एवं ग्राम कोसमंदी के प्रबुद्ध नागरिक गण, श्रीमती कंचन बाई वर्मा एवं श्रीमती रुक्मिणी बाई वर्मा एवं उसके परिवार उपस्थित रहे और पुरस्कृत बच्चों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिए। डॉ हर्ष वर्मा अपने दादा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय विश्राम सिंह वर्मा के स्मृति में 15 अगस्त 2023 को प्रवीणता कक्षा दसवीं प्रथम 5001 ₹ द्वितीय 2001₹ एवं अपने पिता स्वर्गीय देवकराम वर्मा भूतपूर्व प्राचार्य कोसमंदी एवं राजप्रधान के स्मृति में कक्षा बारहवीं प्रथम, 5001₹ एवं द्वितीय 2001 ₹ प्रदान किये।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *