रायपुर ग्रामीण विधानसभा में कांग्रेस पार्टी द्वारा 12 अगस्त को संकल्प शिविर का आयोजन

29
1.1

रायपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा 12 अगस्त शनिवार को रायपुर ग्रामीण विधानसभा में संकल्प शिविर का आयोजन बंजारी मंदिर रावाभाटा के मैदान में आयोजित किया जायेगा।  कांग्रेस पार्टी के द्वारा कराए जा रहे इस संकल्प शिविर के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी कुमारी शैलजा , छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व सांसद दीपक बैज , छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत , उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव , रायपुर ग्रामीण विधानसभा के विधायक सत्यनारायण शर्मा और कई वरिष्ठ नेतागण इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते है ।  इस संकल्प शिविर के कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के जोन , सेक्टर व बूथ कमेटी के पदाधिकारीगण एवं काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आम नागरिक गण उपस्थित होंगे । संकल्प शिविर के कार्यक्रम में रायपुर ग्रामीण विधानसभा से टिकट के दावेदारों भी शक्ति प्रदर्शन कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते है।  रायपुर ग्रामीण विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के टिकट के दावेदार वर्तमान विधायक सत्यनारायण शर्मा के अलावा जिला सहकारी बैंक रायपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा , तीन बार के रायपुर नगर निगम वार्ड नं 05 के पार्षद व mic मेम्बर नागभूषण यादव , तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू एवं बिरगांव नगर निगम के महापौर नंदलाल देवांगन अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर सकते है ।

About The Author

29 thoughts on “रायपुर ग्रामीण विधानसभा में कांग्रेस पार्टी द्वारा 12 अगस्त को संकल्प शिविर का आयोजन

  1. Free shipping for Asian countries at levitra vardenafil at great low prices from online pharmacies
    Can I still get pregnant while my tubes are tied the reason I ask is because my period last 5 days but it usually last for 10 days my bottom of my stomach has been hurting On June 30th, 2015 at 3:17 amrhec says…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed