नागरिकता संशोधन विधेयक के समर्थन में भारत रक्षा मंच की रैली 23 को
भुवन वर्मा, बिलासपुर 19 फरवरी 2020
तैयारी बैठक में विभिन्न समाजों के 490 प्रतिनिधि की भागीदारी
कोरबा. भारत सरकार द्वारा बनाए गए नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भारत रक्षा मंच 23 फरवरी को दोपहर 2 बजे, कोसाबाड़ी, हनुमान मंदिर से घंटाघर तक विशाल रैली निकालेगा । इसमें 500 मीटर के तिरंगे के साथ लोग शामिल होंगे। रैली से पूर्व, तैयारी बैठक में विभिन्न समाजों के 490 प्रतिनिधियों ने उपस्थिति दर्ज की।
कोरबा के सरस्वती शिशु मंदिर में इस परिप्रेक्ष्य में एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को आयोजित की गई । भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर राष्ट्र गान के गायन के साथ इस बैठक का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को आर्य समाज के प्रतिनिधि डॉ लक्ष्मी नारायण गुप्ता, गायत्री परिवार के शिवचरण कश्यप, पतंजलि योग समिति से संजय कुर्मवंशी, भारत रक्षा मंच के सदस्य पवन गर्ग, जिला संघचालक किशोर बुटोलिया, भारत रक्षा मंच के सह संयोजक हितानंद अग्रवाल ने बैठक को संबोधित किया और योजना के संबंध में अपने विचार रखें वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि, नागरिकता संशोधन कानून किसी भी भारतीय पक्षों को प्रभावित नहीं करता है। भारत सरकार ने यह कानून इसलिए बनाया है ताकि पाकिस्तान अफगानिस्तान और बांग्लादेश में रह रहे प्रताड़ितअल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे की जिंदगी से बाहर निकालने के साथ भारत की नागरिकता दी जा सके। सरकार ने इस कानून को लेकर पूरी तरह स्पष्ट कर दिया है कि इसके माध्यम से किसी की भी नागरिकता पर कोई खतरा नहीं पड़ने वाला है इसलिए उन्हें डरने की कोई आवश्यकता नहीं। इसके बावजूद अनावश्यक रूप से इस मामले को लेकर स्वार्थी तत्व अपनी रोटी सेकने के लिए जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके माध्यम से कोशिश की जा रही है कि लोग इसके विरोध में हैं । सच्चे भारतवासी किसी भी कीमत पर इस कानून का विरोध नहीं करने वाले हैं।
भारत रक्षा मंच ने इस कानून के समर्थन में भव्य और विशाल रैली करना तय किया है। रैली में मातृशक्ति के साथ-साथ युवा और चेतना शील समाज की भागीदारी होगी। आज की बैठक में जुटे लोगों ने हर स्तर पर समर्थन रैली को अपार सफलता दिलाने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि भारत की अस्मिता और स्वाभिमान के मुद्दे पर सभी लोगों को एकजुट होने की आवश्यकता है। हमें उन शक्तियों का मुंहतोड़ जवाब देना होगा जो असम सहित पुर्वोत्तर के राज्यों को भारत से टुकड़े कर देने वाले लोगों के बयान का समर्थन करती हैं। और नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में खड़ी होती हैं। इस बैठक के साथ रैली के आयामों को तय किया गया और संबंधित को इसकी जिम्मेदारी दी गई। आज की बैठक का संचालन कैलाश नाहक ने किया। वंदे मातरम् के सामुहिक गायन के साथ समापन की घोषणा की गई ।