हरिहर ऑक्सीजोन में हरेली महोत्सव 17 जुलाई को : गेड़ी नारियल फेक सहित विविध खेलो का होगा आयोजन

16
ba6de8d8-02e7-4174-8543-0312da6adfa0

हरिहर ऑक्सीजोन में हरेली महोत्सव 17 जुलाई को : गेड़ी नारियल फेक सहित विविध खेलो का होगा आयोजन

भुवन वर्मा बिलासपुर 16 जुलाई 2023

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति महापर्व हरेली को लेकर इस बार हरिहर ऑक्सीजोन में खास तैयारियां की गई हैं। हरेली तिहार (त्योहार) हमारे छत्तीसगढ़ की संस्कृति,कृषि परंपरा व आस्था से जुड़ा हुआ महापर्व है। इस मौक़े पर हरिहर परिक्षेत्र में गेड़ी ,नारियल फेक सहित स्थानीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों का आयोजन होगा। आम जनों को अपनी परंपरा और संस्कृति जोड़ने और सहजने का काम हरिहर ऑक्सीजोन परिवार विगत वर्षों से करते आ रहा है।

इस वर्ष हरेली कार्यक्रम 17 जुलाई 2023 को प्रातः 9:30 बजे से हरिहर ऑक्सीजोंन उद्यान में आयोजित होगा । कृषि यंत्र व उद्यान में उपयोग होने वाले रापा, कुदाल ,सब्बल औजार की पूजन कार्यक्रम होगा।

कार्यक्रम के प्रमुख अतिथिगणों में सर्व श्री शैलेश पांडेय विधायक बिलासपुर, आचार्य एडीएन वाजपेई कुलपति अटल विश्वविद्यालय, श्री गौरव शुक्ला कुलसचिव डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय कोटा, डॉ के के साव, डॉ एल सी मड़रिया, डॉ विनोद तिवारी, श्री प्रशांत राय सहित सभी संरक्षकगण हरिहर ऑक्सीजोन होंगे । उक्त अवसर पर हरीहर उद्यान परिवार के सभी उप शाखाओं के सदस्यगण परिवार सहित उपस्थित होकर इस लोक संस्कृति महापर्व में अपनी सहभागिता दर्ज करेंगे ।

भुवन वर्मा संयोजक हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण समिति हरिहर ऑक्सीजोन अरपा साईड सेंदरी रोड बिलासपुर छत्तीसगढ़
9826704304🌴🌴🌴🙏

About The Author

16 thoughts on “हरिहर ऑक्सीजोन में हरेली महोत्सव 17 जुलाई को : गेड़ी नारियल फेक सहित विविध खेलो का होगा आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *