मिथलेश साहू की शहादत पर क्षेत्र की जनता को गर्व – अदिति बघमार : मदनवाड़ा में शहीद हुए मिथिलेश साहू को अर्पित किए श्रद्धा सुमन
मिथलेश साहू की शहादत पर क्षेत्र की जनता को गर्व – अदिति बघमार : मदनवाड़ा में शहीद हुए मिथिलेश साहू को अर्पित किए श्रद्धा सुमन
भुवन वर्मा बिलासपुर 13 जुलाई 2023
बलौदा बाजार ।राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा में एसपी विनोद चौबे के साथ समीपस्थ ग्राम नवापारा के शहीद हुए मिथिलेश साहू की 11 वी पुण्यतिथि बुधवार को मनाई गई। इस अवसर पर शहीद के माता पिता व परिजनों ने प्रतिमा की आरती कर बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने पुष्प चक्र अर्पित कर तथा पुलिस के जवानों ने सलामी देकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
वही ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने शहीद मिथलेश अमर रहे, भारत माता की जय और जय जवान जय किसान के नारे के साथ पुष्प गुच्छ अर्पित किया। उक्त अवसर पर बाजार चौक में 3 गांव के रामायण मंडलियों द्वारा संगीत में रामायण का पाठ किया गया। समारोह में मुख्य रूप से पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी एवं जिला पंचायत सदस्य अदिति बघमार उपस्थित रही। शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि शहीद की पुण्यतिथि पर रामायण पाठ का आयोजन से बढ़कर और क्या हो सकता है। यह नवापारा के लिए सौभाग्य की बात है कि इस गांव के बेटे ने छत्तीसगढ़ और भारत माता जी रक्षा के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य अदिति बघमार ने शहीद के साथ साथ उनके माता पिता को भी नमन किया और कहा की उन्होंने देश के लिए मर मिटने वाले पुत्र को जन्म दिया था। आज सैनिक हमारे देश की सीमाओं को एवं आंतरिक सीमाओं को सुरक्षित कर देश को प्रगति एवं समृद्धि के मार्ग पर लेजाने में उनका महत्त्वपूर्ण योगदान है। हम सभी को गर्व है अपने सैनिकों पर अपने देश के शहीद वीर जवानों पर जिन्होंने भारत मां के लिए अपनी बलिदानी दी।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक तार चंद जायसवाल ने तथा आभार प्रदर्शन सरपंच संघ सिमगा और सुहेला ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष भुनेश्वर वर्मा ने किया।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ मानस परिवार संगठन के संस्थापक हेहरू गोस्वामी, प्रदेश अध्यक्ष मंजू गोस्वामी, जिला अध्यक्ष मनीसिंग ठाकुर ,समाजसेवी संदीप पांडे, सुरेंद्र सिंह ठाकुर, योगेंद्र पटेल, शहीद के माता पिता सरस्वती बंशी लाल साहू, कमलनारायण शर्मा, महेंद्र वर्मा, लेखराम वर्मा, शहीद के भाई अखिलेश और लखेश साहू, पूर्व सरपंच डा दौलत पाल, धनेश देवांगन, सेवती वर्मा, मंजू शर्मा, केदार वर्मा, कन्हैया लाल सोनवानी, विसाहु निषाद, भागवत वर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।