बिलासपुर से अमरनाथ यात्रा में निकले दूज राम सहित 21 लोगों का जत्था पूरी तरह सुरक्षित-ठहरे है चंद्रकोट पॉलिटेक्निक कॉलेज में

23
e999e985-31e6-43ab-8ce5-d0af5be2b6c0

बिलासपुर से अमरनाथ यात्रा में निकले दूज राम सहित 21 लोगों का जत्था पूरी तरह सुरक्षित-ठहरे है चंद्रकोट पॉलिटेक्निक कॉलेज में

भुवन वर्मा बिलासपुर 10 जुलाई 2023

बिलासपुर ।श्री अमरनाथ यात्रा हेतु पिछले सप्ताह निकले 21 लोगों का दल के प्रमुख सदस्य दुजराम भेंड़पाल ,राकेश राय, भारत टेलर बाबाराव, जनार्दन राव टीम से आज दूरभाष में बात हुई ।उन्होंने बताया कि बिलासपुर से उनकी टीम के 21 सदस्य सभी सुरक्षित व कुशल हैं और मौसम के सामान्य होने पर इंतजार कर रहे हैं ।तद उपरांत वे अमरनाथ बाबा के दर्शन कर ही बिलासपुर लौटेंगे । हमारे जिला बिलासपुर के दूज राम पौधा पर्यावरण प्रेमी सेंदरी के नेतृत्व में टीम के सभी 21 सदस्य अमरनाथ बाबा के दर्शन हेतु मौसम खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

बिलासपुर के सभी अमरनाथ यात्री सदस्य आज रामबन के लंगर प्रसाद भोजन कर चंद्रकोट पोलटेकनिक कालेज यात्री निवास में ठहरे हुए हैं ।उन्होंने मौसम की भीषण त्रासदी से बहते पुल पुलिया और सड़क की आपदा को अपनी आंखों से देखें है ।

जिसे हमारे इस प्रतिनिधि को फोटो और वीडियो के माध्यम से शाहजहां किया है विदित हो कि कश्मीर में बीते 60 घंटे से लगातार बारिश के चलते अमरनाथ यात्री फंस गए हैं सड़क पर जगह-जगह लैंडस्लाइड्स यात्रा रोक दी गई है जम्मू और कश्मीर के बीच पहल गांव के बीच टनल के आगे की सड़क धंसने से दोनों तरफ का संपर्क टूट गया है लगातार बारिश से चंदनवाड़ी का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तो कहीं पंचतरणी में माइनस से नीचे चला गया है वही पंचतरणी की करीब लगभग 7 से 10 हजार लोग फंसे हुए हैं । जो सर्द मौसम में बेहद परेशान हैं ,फंसे हुए यात्रियों में ना तो ऊपर जा पा रहे हैं और ना ही ऊपर से नीचे आ पा रहे हैं । आर्मी के जवान लगातार उनकी सहायता कर रहे हैं और हौसला अफजाई करने में साथ है । वहीं तमाम सुविधाओं का भी ख्याल सेना के जवान और समाजसेवी धर्म प्रेमी सदस्य संगठनों द्वारा किया जा रहा है । जगह-जगह रास्ता ब्लॉक होने से यात्री डरे सहमे हुए हैं ।

About The Author

23 thoughts on “बिलासपुर से अमरनाथ यात्रा में निकले दूज राम सहित 21 लोगों का जत्था पूरी तरह सुरक्षित-ठहरे है चंद्रकोट पॉलिटेक्निक कॉलेज में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed