छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि समाज के जिलाध्यक्षों का चुनाव होगा जुलाई में : प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में हुई महत्वपूर्ण निर्णय

17
6fe31056-09ef-43f9-8de9-c8114b849121

छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि समाज के जिलाध्यक्षों का चुनाव होगा जुलाई में : प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में हुई महत्वपूर्ण निर्णय

भुवन वर्मा बिलासपुर 29 जून 2023

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज की बैठक मुख्य कार्यालय बैस कूर्मि भवन सुन्दर नगर रायपुर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष एवं सांसद दुर्ग विजय बघेल ने की। बैठक का शुभारंभ समाज के महापुरुषों के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पण से हुई। बैठक के एजेंडे के अनुरूप जिलाध्यक्ष के चुनाव विषय पर उच्चाधिकार समिति के सदस्य ललित बघेल ने विस्तार से बात रखी। पूरनसिंह बैस, खोड़स राम कश्यप, श्रीमती सुषमा नायक, बद्री प्रसाद वर्मा, आदित्य कश्यप, जागेश्वर वर्मा, सुरेन्द्र देशमुख, योगेश्वर देशमुख, सरिता बघेल, नंदलाल चन्द्राकर आदि अनेक पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष चुनाव , आजीवन सदस्यता आदि के संदर्भ में सुझाव दिए। अधिकांश पदाधिकारियों ने सुझाव दिया कि जिलाध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से होना चाहिए ।

सभी पदाधिकारियों के सुझावों को सुनने के बाद प्रदेश अध्यक्ष विजय बघेल ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि जिलाध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से ही करवाया जायेगा , ताकि समाज में सद्भाव बनी रहे । उन्होंने पिछले कार्यकाल का अनुभव बताते हुए कहा कि उस समय भी सभी जिलों में सर्वसम्मति से ही चुनाव सम्पन्न करवाया गया था । समाज की एकता और अखंडता बनाये रखने के लिए स्वहित को त्यागकर समाज हित को सर्वोपरि मानते हुए चुनाव बैठक में उपस्थित स्वजातीय बंधुओं ने अपने बीच से श्रेष्ठ व्यक्ति को जिलाध्यक्ष चुने थे । लगभग सभी जिलाध्यक्ष अपने चयन को सही साबित करते हुए बेहतरीन कार्य किये हैं। उन्होंने आगे कहा कि अभी सिर्फ जिलाध्यक्ष का चुनाव होगा, जिले के शेष पदाधिकारियों की नियुक्ति प्रांतीय अध्यक्ष की अनुमति से जिलाध्यक्ष करेंगे। महिला एवं युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति भी प्रांतीय महिला एवं युवा अध्यक्ष की सहमति से जिलाध्यक्ष करेंगे।उन्होंने चुनाव अधिकारियों अनिल नायक एवं रामशरण वर्मा को निर्देश दिया कि जुलाई महीने के अंदर ही चुनाव सम्पन्न करवा लिया जावे। आजीवन सदस्यता शुल्क बढ़ाने के संबंध में प्राप्त सुझावों पर बात रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2010 से आजीवन सदस्यता शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है अतः इसे 215 रूपये से बढ़ाकर 500 रूपये किया जावे। उन्होंने सदस्यों का आह्वान किया कि संगठन की आर्थिक मजबूती और बेहतर कार्य परिणाम प्राप्त करने के अधिकाधिक आजीवन सदस्य बनें । बैठक का संचालन महामंत्री मोरध्वज चन्द्राकर ने किया।

About The Author

17 thoughts on “छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि समाज के जिलाध्यक्षों का चुनाव होगा जुलाई में : प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में हुई महत्वपूर्ण निर्णय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *