योगश्चित वृत्ति निरोध व भारतीय समग्र जीवन पद्धति का नाम है योग – टेसूलाल धुरंधर

0

योगश्चित वृत्ति निरोध व भारतीय समग्र जीवन पद्धति का नाम है योग – टेसूलाल धुरंधर

भुवन वर्मा बिलासपुर 26 जून 2023

बलौदाबाजार:-योगश्चित वृत्ति निरोध: अर्थात चित्त की वृत्तियों को रोकना ही योग है । भारतीय समग्र जीवन पद्धति का नाम है योग योगासन को अपने जीवन का एक अभिन्न अंग बनाकर हम पूर्ण रूप से स्वस्थ हो सकते हैं अपना शरीर जितना लचीला होगा उतना ही स्वस्थ जीवन जीकर दीर्घायु हो सकते हैं आज के इस आपाधापी जीवन शैली में केवल अर्थ चिंतन में लगे रहते हैं जिससे बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है । इसलिए एक घंटा अपने लिए समय निकालकर योग करना चाहिए यह उद्गार जिला योग प्रभारी तथा योग शिक्षक टेसूलाल धुरंधर ने कहा। सरस्वती शिशु मंदिर अर्जुनी में विधानसभा स्तरीय योग में सैकड़ों लोग उपस्थित थे उन्होंने सूक्ष्म व्यायाम ताड़ासन वृक्षासन त्रिकोणासन शशांक आसन मकरासन आदि आसनों का तथा प्राणायाम और ध्यान के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा महर्षि पतंजलि के अष्टांग योग सूत्र से यम नियम आसन प्राणायाम प्रत्याहार धारणा ध्यान समाधि के ज्ञान से हम पूर्ण रूप योगी बनकर मोक्ष को प्राप्त करने का ज्ञान दिया।

इस कार्यक्रम में बलौदा बाजार जिले के संगठन प्रभारी तथा पूर्व विधायक पंडरिया मोतीराम चंद्रवंशी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से आज भारत का ज्ञान विश्वविख्यात हो गया है योग प्राचीन भारतीय परंपरा एवं संस्कृति की अमूल्य देन है । भारत के लोग तो पहले से योग के बारे में जानते थे लेकिन पूरा विश्व आज योग को अपने जीवन का हिस्सा बना रहे हैं । नरेंद्र मोदी को सादर आभार व्यक्त करते हुए आप सब से अनुरोध है कि स्वस्थ जीवनशैली के लिए योग को अपनाएं। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वर्मा पूर्व विधायक बलोदा बाजार श्रीमती लक्ष्मी बघेल वरिष्ठ भाजपा नेता विजय केसरवानी जिला के महामंत्री कृष्णा अवस्थी मंडल अध्यक्ष डोमन लाल वर्मा ग्राम अर्जुनी के सरपंच प्रमोद सांखला धनंजय साहू रेवा राम साहू खोडश कश्यप नरेश केसरवानी पुरुषोत्तम साहू परेश वैष्णव योगेश वर्मा राधेश्याम वर्मा लक्ष्मीकांत वर्मा हरिशंकर यादव मोहित रजक आदि अनेक लोग उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed