प्रधानमंत्री मोदी कल रहेंगे वाराणसी दौरे पर, देंगे अनेकों सौगातें

8

भुवन वर्मा, बिलासपुर 15 फरवरी 2020

वाराणसी — प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नये साल के पहले और अपने दूसरे कार्यकाल के दूसरे दौरे एवं अपने पिछले करीब छ: साल के 22 वें दौरे पर कल 16 फरवरी को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी पहुँचेंगे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10:15 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुँचेंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी की आगवानी करेंगे। राज्यपाल और मुख्यमंत्री सभी कार्यक्रमों में पीएम के साथ मंच साझा करेंगे। वाराणसी में मोदी काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 430 बिस्तर का सुपर स्पेशिएलिटी सरकारी अस्पताल तथा बीएचयू में ही 70 बिस्तर वाला मनोरोग चिकित्सा अस्पताल, महाकाल एक्सप्रेस सहित 1700 करोड़ रूपये की 23 परियोजनाओं का शिलान्यास और 52 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

वे श्री जगदगुरू विश्वाराध्य गुरूकुल के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में भी शामिल होंगे और जंगमबाड़ी मठ में आयोजित वीर शैव महाकुंभ में श्री सिद्धांत शिखामणि ग्रंथ के 19 भाषाओं में अनुदित संस्करण तथा इसके मोबाईल ऐप का भी विमोचन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक केंद्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फुट की पंचधातु प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ‘काशी एक रूप अनेक’ कार्यक्रम का भी उद्घाटन करेंगे और अमेरिका, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया सहित विश्व के विभिन्न देशों से आये हुए खरीदारों और दस्तकारों के साथ भी बातचीत करेंगे। ‘काशी एक रूप अनेक’ पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में आयोजित होने वाला दो दिवसीय कार्यक्रम है। इसमें पूरे उत्तर प्रदेश के उत्पादों को प्रदर्शित किया जायेगा।

अरविन्द तिवारी की रपट

About The Author

8 thoughts on “प्रधानमंत्री मोदी कल रहेंगे वाराणसी दौरे पर, देंगे अनेकों सौगातें

  1. A person necessarily help to make critically posts I might state.
    That is the first time I frequented your website page and to this point?
    I amazed with the analysis you made to create this particular
    post extraordinary. Magnificent job!

  2. Hello, I think your website might be having browser compatibility issues.
    When I look at your blog in Chrome, it looks fine but when opening in Internet Explorer, it
    has some overlapping. I just wanted to give you a quick heads
    up! Other then that, terrific blog!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *