भीषण आगजनी की घटना पर सांसद ज्योत्सना महंत ने दु:ख जताया

0
cf709e20-92f9-423b-aac7-c8b0162adeb5

भीषण आगजनी की घटना पर सांसद ज्योत्सना महंत ने दु:ख जताया

भुवन वर्मा बिलासपुर 19 जून 2023

कोरबा।कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कोरबा जिले के टीपी नगर चौक स्थित कॉमर्शियल काम्पलेक्स में लगी भीषण आग की घटना पर गहरा दु:ख प्रकट करते हुए प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने आगजनी में दिवंगत हुए लोगों के प्रति गहरा शोक जताते हुए शोकाकुल परिवारों को ढांढस बंधाया है,सांसद कोरबा ने कलेक्टर को कहा है कि आगजनी के दौरान अपनी जान बचाने की कोशिश में घायल हुए लोगों के बेहतर उपचार का प्रबंध कराया जाए, साथ ही मृत हुए लोगों के लिए जो भी शासकीय सहायता हो, उसे शीघ्र पूर्ण कर लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। साँसद ने जिला व पुलिस प्रशासन के अलावा नगर निगम, निजी व सार्वजनिक उपक्रमो के साथ साथ सीएसआईएफ व स्थानीय नागरिकों के प्रयासों को सराहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *