बढ़व संगवारी का हुआ वार्षिक सम्मेलन:शिक्षा के क्षेत्र में बनाई अलग पहचान – कोर कमेटी सदस्य सहित गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित

230

बढ़व संगवारी का हुआ वार्षिक सम्मेलन:शिक्षा के क्षेत्र में बनाई अलग पहचान-कोर कमेटी सदस्य सहित गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित

भुवन वर्मा बिलासपुर 09 जून 2023

रायपुर । बढ़व संगवारी का वार्षिक सम्मेलन वृन्दावन हॉल रायपुर में 8 जून कैब संपन्न हुआ, सुबह 11 बजे से 05 बजे तक चले इस कार्यक्रम में समिति के कोर कमिटी के सदस्य के साथ साथ समाज के गणमान्य सदस्य भी उपस्थित थे, जिन बच्चो ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनायीं उनका सम्मान संस्था के द्वारा किया गया जिनमे पी एस सी 2021 बैच के छात्र प्रज्ञा नायक, शेखर नायक शामिल थे, इस मौके पर सदस्यों ने अपने विचार रखे की किस प्रकार गांव गांव में जाकर बच्चो की शिक्षा को आगे बढ़ा सकते है, संस्था की संयोजक डॉ मीरा बघेल ने अभी तक हुए कार्यों के साथ साथ आगे किये जाने वाले कार्यों की भी जानकारी दी, और ये भी कहा की हमारा लक्ष्य एक करोड़ रूपए कलेक्ट करने का है, जिससे की अगर हमारे पास कभी पैसे न हुए तो उसके ब्याज से हम बच्चो की मदद कर सके, साथ ही इस चीज की भी जानकारी दी की हम हॉस्टल में रह रहे बच्चे जहा पर उनको पूर्णतया खाने एवं रहने की सुविधा साथ ही साथ कॉलेज आने जाने की सुविधा बढ़व संगवारी बिना किसी शुल्क के प्रदान कर रहा है और साथ ही साथ सारे क्षेत्र के जो प्रिंसिपल्स थे वो भी आये उन्होंने भी जानकारी दी।

डॉ. मीरा बघेल एवं सीए विष्णु बघेल ने उनसे कहा की जितने भी उनके बच्चे है जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है उनको आगे बढ़ाये और कैरियर काउंसलिंग के लिए हमारे ग्रुप को बुलाये वहाँ पर हम पूरा दिन रहकर बच्चों को कैरियर के बारे में जानकारी देते है और पिछड़ा वर्ग के वो बच्चे जो गरीबी रेखा से नीचे आते है उनको बढ़व संगवारी अपने यहाँ लेकर रखते है और उनके कोर्स के अनुसार स्कुल/कॉलेज में एडमिशन करते है जो की पिछड़ा वर्ग के मिए बढ़व संगवारी का एक बहुत बड़ा योगदान है और हम समाज से यह भी निवेदन करते है की और लोग आगे आये जिससे की संस्था सुचारु रूप से चल सके इस अवसर पर डॉ मीरा बघेल ने कहा की हमने अभी तक 35 से भी ज्यादा बचो को सहयोग किया है जिसमे करीब 7 बच्चे अच्छी नौकरी के पश्चात अपने कदमो पे खड़े हो चुके है ।

हमारी सदस्यों की संख्या 80 तक पहुंच गयी है और हमारे कोर कमिटी के सदस्य है उसमे विष्णु बघेल , शिवकुमार वर्मा जी नागेश बंछोर , मयंक नायक , ईला गुप्ता , रामेश्वरी परगनिहा , पद्मा वर्मा है जो बच्चो को साइकोमेट्रिक टेस्ट द्वारा ये भी बताते है की बच्चो की रूचि किसमे है और व्यक्तित्व का विकास किस तरह करना चाहिए और कैरियर काउंसलिंग की किताब जिसमे यह दर्शाया गया है की विद्यार्थी 12वी कक्षा के पश्चात क्या क्या कर सकते है कैरियर के कौन कौन से ऑप्शन है और कौनसे ऑप्शन आपके लिए सही है इन सभी बातो की जानकारी इसमें दी जाती है साथ ही ये भी कहा की चूँकि मै डॉक्टर हु तो मै स्वास्थ्य के बारे में बताती हूँ, साफ़ सफाई के बारे में बताती हु और क्योंकि सेशन का समय काफी ज्यादा रहता है तो बच्चे बोर न हो करके कुछ मनोरंजक कार्यक्रम भी करते है जिससे बच्चे सक्रिय रूप से हमारे कैरियर काउंसलिंग के कार्यक्रम में जुड़े रहे, इस तरह हम “पे बैक टू सोसाइटी मतलब अब हम अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त हो चुके है तो समाज के लिए कुछ बेहतर करना चाहते है और इसमें बहुत लोगो का सहयोग है और इस सहयोग से हम कार्यक्रम को आगे बढ़ा पा रहे है। कार्यक्रम को हमें और उचाईयों तक ले जाना है और हमें पूरा विश्वाश है की जिस तरह का सहयोग लोगो से मिल रहा है उससे हम बढ़व संगवारी और ऊंचाई तक ले जा पायेंगे |

About The Author

230 thoughts on “बढ़व संगवारी का हुआ वार्षिक सम्मेलन:शिक्षा के क्षेत्र में बनाई अलग पहचान – कोर कमेटी सदस्य सहित गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *