हरिहर सक्षम परिवार द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर परिक्षेत्र में खरपतवार व जल सेवा सहित विविध आयोजन

215

हरिहर सक्षम परिवार द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर परिक्षेत्र में खरपतवार व जल सेवा सहित विविध आयोजन

भुवन वर्मा बिलासपुर 05 जून 2023

बिलासपुर । आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में सक्षम बिलासपुर एवं हरिहर ऑक्सीजोन के सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा वहां स्थित बजरंगबली एवं एकांतटेश्वर भोले बाबा पूजा अर्चना के बाद हरिहर ऑक्सीजोन अरपा नदी के किनारे कोनी में हरिहर सदस्यों के सहभागिता ओं के साथ हरिहर ऑक्सीजन परीक्षेत्र खरपतवारो की सफाई की, वहां पड़े प्लास्टिक तथा अवांछित वस्तुओं की सफाई की एवं वहां 4 वर्षों से पल रहे सैकड़ों वृक्षों में जल सेवा किए एवं सभी वृक्षों को अच्छी तरह से नहलाया एवं वृक्षों में धागा बांधकर उनके सुरक्षा की शपथ ली।

तत्पश्चात हरिहर के कार्यकर्ताओं द्वारा संगीत में कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई इस तरह से हर्षोल्लास के साथ विश्व पर्यावरण दिवस में सभी लोगों ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता का अपनी भागीदारी निभाई।

इस कार्यक्रम में सक्षम परिवार एवं हरिहर परिवार की ओर से लगभग 40 लोगों की भागीदारी रही इस अवसर पर सक्षम संस्था की ओर से जिला सचिव श्री निर्मल कुमार घोष, महिला प्रमुख श्रीमती शेफाली घोष, उपाध्यक्ष श्री मदन मोहन गुल्ला, सह सचिव श्रीमती रेखा गुल्ला, प्रांत सह सचिव श्रीमती अंजलि चावड़ा, कार्यकर्ता विद्या साहू,संध्या चतुर्वेदी, हरिहर ऑक्सीजोन के संयोजक भुवन वर्मा, डॉक्टर शंकर यादव,सुरेश कश्यप, आर के तावड़कर , निलेश मसीह, तारा साहू, मोहित श्रीवास, गणेश सोनवानी, गिरीश शुक्ला, आर्यन, युक्ता, किशोर दुबे, जीएल कश्यप, शेखर शर्मा सतीश वर्मा योगेश गुप्ता प्रकाश जुम्बा, आर के पोर्ते, मनोज पाटनवार , लकखु चंदानी, नंदिनी पाटन वार आदि उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

About The Author

215 thoughts on “हरिहर सक्षम परिवार द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर परिक्षेत्र में खरपतवार व जल सेवा सहित विविध आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *