हत्या के लेकर अंडरवर्ल्ड लिंक, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट अपराध दर्ज हो चुके बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह से केंद्र सरकार मौन- वही पहलवानों के आंदोलन से मुह फेरे

17
a85b1ceb-e8d2-4cde-885b-0103de553008

हत्या के लेकर अंडरवर्ल्ड लिंक, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट अपराध दर्ज हो चुके बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह से केंद्र सरकार मौन- वही पहलवानों के आंदोलन से मुह फेरे

भुवन वर्मा बिलासपुर 30 मई 2023

दिल्ली । आज कल सोशल मिडिया में बृजभूषण शरण सिंह की काफी चर्चा चल रही है। यह चर्चा इस बात की है कि हमारे भारत देश के कई बड़े पहलवान जो भारत देश के लिए बहुत सारे पदक जीत चुके है। वह पिछले कुछ समय से बृजभूषण शरण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप में देश की राजधानी दिल्ली में धरना दे रहे है। इस बात में कितने सच्चाई है ये कोई नहीं जानता है। बृजभूषण शरण के खिलाफ FIR दर्ज भी हुई है। लेकिन अभी तक उन पर कोई कारवाही नहीं हुई है।

खिलाड़ियों की कई कोशिशों के बाद के बाद भी बृजभूषण शरण सिंह पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। वह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य है। तो आइये जानते है, बृजभूषण शरण सिंह का जीवन परिचय। उनसे जुडी सभी जानकारी को लेने के लिए हमारे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े

बृजभूषण शरण एक भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष है। उसके साथ ही साथ वह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य भी है। इसका जन्म ‘8 जनवरी 1957’ में गोंडा ज़िले के एक बिसनोहरपुर गांव, उत्तरप्रदेश राज्य में हुआ था। उनकी पत्नी पेशे से बीजेपी से लोकसभा सांसद और जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी है और उनका बड़ा पुत्र गोंडा सदर में विधायक है।

बृजभूषण शरण सिंह को पहले से राजनीतिक क्षेत्र में काफी लगन थी। उसका उद्देस्य है, अपने क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना। उन्होंने अपने जीवन में कई समाज सेवा कार्य भी किये है। उनकी राजनीतिक करियर की शुरुआत 1991 में हुई। 1991 में उन्होंने लोकसभा का पहली बार चुनाव लड़ा था
और उसके बाद 5 बार 1999, 2004, 2009, 2014 और 2019 में लोकसभा का चुनाव लड़ा था। सन 2014 और 2019 में उन्होंने जीत हासिल कर दी।

BrijBhushan Sharan के पुराने अपराध के बारें में थोड़ा जान लेते है। बृजभूषण के खिलाफ कुछ सालों में कई अपराधी मामले दर्ज हुए है। ये सभी अपराध मामूली नहीं थे। अभी तक उन पर हत्या के लेकर अंडरवर्ल्ड लिंक, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट अपराध दर्ज हो चुके है। कुछ अपराधो के तहत उन्हें जेल भी जाना पड़ा और कई मामले में उन्हें बरी भी मिल गयी। वर्तमान समय भी हमारे देश के पहलवानों ने उनके खिलाफ बेहद गंभीर आरोप लगाए है। पहलवानों ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न, तानाशाही और अपनी मनमानी करने का आरोप लगाया है। खेल के दौरान उन्हें मानसिक प्रताड़ित किया जाता है। कुछ समय पहले भी पहलवानो ने दिल्ली के जंतर-मंतर में धरना दिया था। जनवरी में खेल मंत्रालय के उन्हें विश्वास मिलने के बाद उन्होंने धरना ख़त्म करने का ऐलान किया। बाद में कोई नतीजा न मिलने पर फिर पहलवानों में उनके खिलाफ धरना देना शुरू कर दिया।
इस धरने में देश के महान पहलवान जैसे – बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक जैसे कई अन्य पहलवान अपने बात को रखने के लिए जंतर-मंतर पर बैठे हुए है। पहलवानों का कहना है कि जब तक बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की जाती तब तक वे लोग धरना देते रहेंगे। आज पहलवान खिलाड़ी हताश होकर हरिद्वार में मेडल विसर्जन करने पहुंची । जिन्हें किसान नेता ने रोक लिया ।

About The Author

17 thoughts on “हत्या के लेकर अंडरवर्ल्ड लिंक, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट अपराध दर्ज हो चुके बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह से केंद्र सरकार मौन- वही पहलवानों के आंदोलन से मुह फेरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *