डॉ. एल सी मढ़रिया का व्याख्यान राष्ट्रीय नेत्र सम्मलेन 81 वा आल इंडिया ऑप्थेल्मोलॉजिकल सोसायटी कोची केरल में
डॉ. एल सी मढ़रिया का व्याख्यान राष्ट्रीय नेत्र सम्मलेन 81 वा आल इंडिया ऑप्थेल्मोलॉजिकल सोसायटी कोची केरल में
भुवन वर्मा बिलासपुर 08 मई 2023
बिलासपुर । कोची केरल में होने वाले 81 वा आल इंडिया ऑप्थेल्मोलॉजिकल सोसायटी के राष्ट्रीय सम्मलेन जो 11 मई से 14 मई तक आयोजित किया गया हैं, में वशिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ व एकाइन के अध्यक्ष डॉ. एल. सी. मढ़रिया डायबिटीस से होने वाले अंधत्व के बचाव व एडवांस इलाज के बारे में व्याख्यान देंगे |
नेत्र विशेषज्ञ डॉ. एल. सी. मढ़रिया ने बताया मोतियाबिंद के बाद डायबिटीस से होने वाले अंधत्व ज्यादा खतरनाक व इलाज में देरी कर देने से लाखो लोग पूर्ण से रूप अंधत्व के शिकार हो जाते है भारत अभी ‘’डायबिटीस केपिटल ’’ के नाम से भी जाना जाता है यहाँ 80 मिलियन लोग डायबिटीस से पीड़ित है और 2045 में संख्या 135 मिलियन हो जाएगी हर साल लाखो लोग डायबिटीस के कारण आंख के परदे में सूजन व खून आ जाने कारण अंधे हो जाते है |
डॉ. एल. सी. मढ़रिया नेत्र विशेषज्ञ के सम्मलेन में डायबिटीस से होने वाले अंधत्व से बचने के लिए एडवांस लेजर व एन्टीवेजेफ इंजेक्शन के बारे में व्याख्यान देंगे, डॉ. एल. सी. मढ़रिया अभी तक लगभग 10000 से अधिक मरीजों को इस इंजेक्शन के द्वारा अंधत्व होने से बचा लिए है इसकी भी जानकारी सम्मलेन देंगे |
इस 81 वा राष्ट्रीय नेत्र विशेषज्ञ सम्मलेन में भारत से लगभग 10000 से 11000 नेत्र विशेषज्ञ आयेगे | ज्ञात हो सितंबर 22-23-24 सन 2023 में डॉ. एल. सी. मढ़रिया के अध्यक्षीय कार्यकाल में एकाइन नेत्र विशेषज्ञ की अंतर्राष्ट्रीय मीटिंग व नेशनल कॉन्फ्रेंस बिलासपुर में होगा, यह छत्तीसगढ़ के इतिहास में बिलासपुर का प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन होगा ।