अटल विश्व विद्यालय में बुध पूर्णिमा पर परिचर्चा और पूर्व परीक्षा नियंत्रक का विदाई समारोह का हुआ गरिमामय आयोजन

0

अटल विश्व विद्यालय में बुध पूर्णिमा पर परिचर्चा और पूर्व परीक्षा नियंत्रक का विदाई समारोह का हुआ गरिमामय आयोजन

भुवन वर्मा बिलासपुर 5 मई 2023


बिलासपुर ।अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर में आज दिनांक 05/05/2023 को बुध पूर्णिमा के अवसर पर गौतम बुद्ध के विचारों और सिद्धांत पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम डॉ एच एस होता, अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने विषय की रूपरेखा रखीं। पीआर ओ हर्ष पांडेय ने गौतमबुद्ध के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए अपने उद्बोधन में गौतम बुद्ध को अहिंसा और मानवता का संदेश वाहक बताया। माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई ने अपने उद्बोधन में कहा कि गौतम बुद्ध के विचार और सिद्धांत भारत के साथ साथ विश्व के अनेक देशों में प्रचलित है। वे सही मायने में भारतीय संस्कृति के ध्वज वाहक थे। कार्यक्रम के दुसरे चरण में अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ पी के पांडेय को सम्मान विदाई दी गई। उनके विदाई समारोह को कुलसचिव श्शैलेन्द्र दुबे, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा एच एस होता, डॉ मनोज सिन्हा,उप कुलसचिव श्रीमती नेहा राठिया, पीआर ओ हर्ष पांडेय, सौमित्र तिवारी, सहायक कुलसचिव फखरूद्दीन कुरेशी आदि ने उनके कार्यकुशलता और दक्षता की भूरि भूरि प्रशंसा की। माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई जी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके योगदान को यादगार बताया। इसी अवसर पर विश्व विद्यालय परिवार ने नये परीक्षा नियंत्रक डॉ तरूण धर दिवान का भी स्वागत और अभिनन्दन किया।इस अवसर पर कुलसचिव श्री शैलेन्द्र दुबे, उपकुलसचिव श्रीमती नेहा राठिया, सहायक कुलसचिव श्री फखरूद्दीन कुरेशी, डॉ मनोज सिन्हा, डॉ शुमोना भट्टाचार्य, डॉ रश्मि गुप्ता, डॉ गौरव साहू, डॉ यशवंत पटेल, डॉ लतिका भाटिया, डॉ रेवा कुलश्रेष्ठ, डॉ हैरी जार्ज, श्रीयक परिहार, विकास शर्मा सहित विश्व विद्यालय के समस्त प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed