छत्तीसगढ़ के बड़े आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने अपना प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा देने का लिया फैसला : इस्तीफा पत्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को किया प्रेषित

0
7a58b9a7-5e25-4bfd-ae59-5d1355274dc6

छत्तीसगढ़ के बड़े आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने अपना प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा देने का लिया फैसला : इस्तीफा पत्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को किया प्रेषित

भुवन वर्मा बिलासपुर 30 अप्रैल 2023

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को उन्हीं की तर्ज पर बड़ा झटका लग सकता है । छत्तीसगढ़ के बड़े आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने अपना इस्तीफा पत्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को प्रेषित किए हैं ।छत्तीसगढ़ प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक पार्टियां चुनाव लड़के सरकार बनाने के लिए कमर कस रही है। प्रदेश में कांग्रेस सत्ता दल की सरकार है सरकारी योजनाओं के बारे में पार्टी के नेता, कार्यकर्ता आम जनता के बीच जाकर योजनाओं का उद्देश्य, लाभ बताकर पुनः सत्ता पर काबिज होने का रास्ता बना रहे हैं।

दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के नेता व कार्यकर्ता भूपेश सरकार की योजनाओं को फ्लॉप बताकर, किसानों का जनता के साथ अन्याय होना बताकर धरना प्रदर्शन करती है। समय – समय पर सरकारी कार्यालयो का भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा घेराव भी किया है। चुकी भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश में मुख्य रूप से विपक्ष की भूमिका निभा रही है। ऐसी स्थिति में पार्टी के लिए एक एक कार्यकर्ताओं कि महत्वपूर्ण आवश्यकता है। ऐसी स्थिति, परिस्थिति में एक अनुभवी, वरिष्ठ नेता का पार्टी छोड़ना भविष्य के लिए बड़ी नुकसान की ओर संकेत करता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *