राहुल को अमेरिकी यूनिवर्सिटी से डी. लिट की मानद उपाधि : समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्यों के लिए मिला गोल्ड मेडल

372

राहुल को अमेरिकी यूनिवर्सिटी से डी. लिट की मानद उपाधि : समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्यों के लिए मिला गोल्ड मेडल

भुवन वर्मा बिलासपुर 16 अप्रैल 2024

सूरजपुर। नगर के युवा समाजसेवी, उद्यमी, साधुराम विद्या मंदिर के डायरेक्टर, एसआरपीआर मल्टीस्पेसिलिटी हॉस्पिटल एवं सिटी माल 36 बिलासपुर के संचालक राहुल अग्रवाल (टिंकू) को उनके कार्यों व समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए यूएसए की प्रसिद्ध मैरीलैंड यूनिवर्सिटी ने डी. लिट की मानद उपाधि से 16 अप्रैल को सम्मानित किया है। साथ ही राहुल अग्रवाल को उनकी उपलब्धियों के लिए मैरीलैंड यूनिवर्सिटी से गोल्ड मेडल भी प्रदान किया। इस संबंध में यूनिवर्सिटी के इंडिया के कार्डिनेटर डॉ दिनेश पांडे ने बताया कि मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी यूएसए के रजिस्टार चाल्स ए वोन गोइंस ने इस आशय का अधिकृत पत्र जारी करते हुए डायरेक्टर बोर्ड के द्वारा मानद पीएचडी अवार्ड व गोल्ड मैडल के लिए राहुल अग्रवाल को चयनित किया है। नई दिल्ली के इंदिरा हैबिटेट सेंटर में आयोजित वृह्द व विशाल कार्यक्रम में देश-विदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में चयनित लोगों को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया। जिसमें राहुल अग्रवाल को इस उपलब्धि से सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि राहुल अग्रवाल टिंकू के द्वारा समाज सेवा व जन सेवा के क्षेत्र में विभिन्न कार्य समय-समय पर किए जाते हैं। जिसमें विकलांग सेवा के रूप में ट्राइसाइकिल व विभिन्न सहायक उपकरणों का नि:शुल्क वितरण किए जाने के साथ गरीब कन्याओं के विवाह, आशियाना निर्माण, कोविड के दौरान सूखा राशन व भोजन सेवा के साथ पशु सेवा, पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष कार्यों सहित सामाजिक सरोकारों की दिशा में मानवीय मूल्यों के कर्तव्यों का निर्वहन उनके द्वारा पीआरए परिवार की विरासत के रूप में किया जा रहा है। राहुल अग्रवाल द्वारा चलाया जा रहा साधु राम विद्या मंदिर नगर का अग्रणी शिक्षण संस्थान होने के साथ-साथ कई राष्ट्रीय खिलाडिय़ों को देने वाले स्कूल के रूप में भी जाने जाते हैं। स्पाईनल इंज्यूरी के बाद भी राहुल अग्रवाल स्वयं बैडमिंटन व टेबल टेनिस के शानदार खिलाड़ी हैं और आत्मविश्वास से परिपूर्ण राहुल स्वयं कार ड्रायविंग करने के साथ एक सफल उद्यमी भी हैं। बीकॉम व एमबीए की डिग्री हासिल करने वाले राहुल अग्रवाल ने परिजनों के साथ जिले का पहला एसआरपीआर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की सौगात नगर को दी है, जो अत्याधुनिक व सर्व सुविधायुक्त हॉस्पिटल के रूप में प्रारंभिक दौर में ही अलग पहचान बना रहा है। श्री अग्रवाल को डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिलने से जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्थाओं व नगरवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है। सूरजपुर जैसे सुदूर क़स्बे के युवा को मिली इस उपलब्धि से पीआरए ग्रुप के राहुल अग्रवाल को बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

About The Author

372 thoughts on “राहुल को अमेरिकी यूनिवर्सिटी से डी. लिट की मानद उपाधि : समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्यों के लिए मिला गोल्ड मेडल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *