कठपुतली शो के माध्यम निजात का संदेश : पपेट शो के जरिये निजात अभियान के कांसेप्ट से जनता को रूबरू कराने का प्रयास

0

कठपुतली शो के माध्यम निजात का संदेश : पपेट शो के जरिये निजात अभियान के कांसेप्ट से जनता को रूबरू कराने का प्रयास

भुवन वर्मा बिलासपुर 21 मार्च 2023

बिलासपुर । विश्व कठपुतली दिवस के अवसर पर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नेहरू चौक, थाना सिविललाइन व प्रोग्रेसिव कान्वेंट स्कूल (राजीव गांधी चौक) में निजात कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे “पपेट शो” के जरिये निजात के कांसेप्ट से जनता को रूबरू कराने का प्रयास किया गया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक द्वारा ” निजात -सांग ” के साथ ‘ पपेटशो ‘ की सराहना करते हुए नशे के विरुद्ध अभियान में जनता को जागरूक करने में यह निश्चित रूप से सहायक व सार्थक होने की बात कही. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अति पुलिस अधीक्षक महोदय शहर व ग्रामीण के अलावा csp civilline,Dsp manjulata kujur,Dsp Rajesh shrivastava उपस्थित थे.

गुजरात पुलिस की टीम को भी पपेट शो के जरिये बिलासपुर पुलिस के नशे के विरुद्ध निजात अभियान को समझाया गया.
नेहरू चौक व थाना सिविललाइन, प्रोग्रेसिव कान्वेंट स्कूल में भी निजात की मंशा को कठपुतली प्रदर्शन से रेखांकित करने का प्रयास किया गया.किरण मोइत्रा व उनकी टीम ने बड़ी मेहनत करके सिविललाइन पुलिस टीम के साथ विश्व कठपुतली दिवस पर नशे से निजात की बिलासपुर पुलिस के अभियान को जनता तक़ सुलभ व सहज तरीके से पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है ।

यह आयोजन लगातार निजात अभियान के तहत अन्य चिन्हित स्थानों पर भी आने वाले दिनों में आयोजित किया जायेगा.।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed