विश्व कठपुतली दिवस 21 मार्च को : कठपुतली शो का मुख्य उद्देश्य लोगो को शिक्षा देना है , सही काम करे गलत राह को छोड़े – श्रीमती किरण मोइत्रा

105
186B9B67-829C-4EDE-9F15-7F4D5AAEF0A8

विश्व कठपुतली दिवस 21 मार्च को : कठपुतली शो का मुख्य उद्देश्य लोगो को शिक्षा देना है , सही काम करे गलत राह को छोड़े – श्रीमती किरण मोइत्रा

भुवन वर्मा बिलासपुर 20 मार्च 2023

बिलासपुर । विश्व कठपुतली दिवस 21 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है इसकी शुरवात लगभग सन 2003 से हुई है लेकिन हमारे बिलासपुर में कठपुतली एवं नाट्य कला मंच की टीम विगत 23 वर्षो से पंजीकृत होकर कार्य कर रहे हैं जिसकी शुरवात स्वर्गीय श्रीमती नीलिमा मोइत्रा जी द्वारा की गई थी जो की एक सूत्रधार रही इस विलुप्त होती कला को जीवित रखने में,,अब श्रीमती किरण मोइत्रा द्वारा इस कठपुतली शो को किया जाता है 21 मार्च से 28 मार्च तक यह पूरे एक सप्ताह बिलासपुर और उनसे जुड़े आस पास के क्षेत्रों में यह कार्यक्रम किया जायेगा कठपुतली का खेल प्रचार प्रसार जन जागरूकता के तहत किया जाता है कठपुतलियों के कई प्रकार होते हैं दस्ताना कठपुतली,धागा कठपुतली,छड़ कठपुतली,बोलती हुई कठपुतली ,रोड में चलने वाली कठपुतलियां भी शामिल होंगी।

इस विश्व कठपुतली सप्ताह में विशेष कार्यक्रम निजात,,,नशा मुक्ति अभियान,,को जोड़ा जायेगा,,जिंदगी को हां कहे और नशे को न कहें इस बात पर विशेष कार्यक्रम किया जायेगा ,,मोबाइल मेनिया, साइबर फ्रॉड, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान, बाल अधिकार गुड टच बैड टच, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण आहार कार्यक्रम, मिलेट्स का उपयोग और शासन से जुड़ी कई योजनाओं पर अपनी प्रस्तुति कठपुतली शो द्वारा देंगे ,,कल शहर में कठपुतली को लोग देख सकेंगे ।

संस्था के कलाकार प्रशांत मानिकपुरी ,सत्यजीत मजूमदार, रूपेश कुर्रे, दया शंकर साहू, आकाश यादव,उमेश महंत,परस राम साहू, सज्जाद खान, संदीप कुर्रे, शुभम यादव, दीपक यादव और टीम की संचालिका श्रीमती किरण मोइत्रा उपस्थित रहेंगी।कठपुतली शो का मुख्य उद्देश्य लोगो को शिक्षा देना है की लोग सही काम करे गलत राह को छोड़े ।

About The Author

105 thoughts on “विश्व कठपुतली दिवस 21 मार्च को : कठपुतली शो का मुख्य उद्देश्य लोगो को शिक्षा देना है , सही काम करे गलत राह को छोड़े – श्रीमती किरण मोइत्रा

  1. You can conserve yourself and your stock by being wary when buying panacea online. Some druggist’s websites operate legally and offer convenience, secretiveness, sell for savings and safeguards for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/es/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *