भोजपुरी समाज एवं फील ग्रुप के सयुक्त तत्वाधान में भव्य होली मिलन समारोह : पवन सिंह-अंजना सिंह भोजपुरी सुपरस्टार की होगी शानदार प्रस्तुति
भोजपुरी समाज एवं फील ग्रुप के सयुक्त तत्वाधान में भव्य होली मिलन समारोह : पवन सिंह-अंजना सिंह भोजपुरी सुपरस्टार की होगी शानदार प्रस्तुति
भुवन वर्मा बिलासपुर 16 मार्च 2023
बिलासपुर । भोजपुरी समाज एवं फील ग्रुप बिलासपुर के सयुक्त तत्वाधान में भव्य होली मिलन समारोह आयोजन किया जा रहा है । जिसमे लोक संस्कृति एवं लोक कला में अग्रणी बिहार के बेस्ट कलाकारों की टीम पवन सिंह भोजपुरी के सुपरस्टार एवं अंजना सिंह भोजपुरी स्टार बिलासपुर आ रही है । जिनकी शानदार कार्यक्रम की प्रस्तुति आयोजित होगी । जहां अंचल के जनप्रतिनिधियों के अलावा नगर के प्रबुद्धजन महिलाओं, पुरुषों व युवाओं की विशेष रूप से उपस्थिति रहेगी ।कार्यक्रम 18 मार्च 2023 (शनिवार) को संध्या 06:30 बजे से खेल परिसर मैदान, एस. ई. सी. एल मुख्यालय के सामने, सरकंडा, बिलासपुर (छ.ग.) आयोजित होगा ।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथिगण में
अरूण साव प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा सांसद, लोकसभा बिलासपुर, अटल श्रीवास्तव अध्यक्ष, छ.ग. पर्यटन मंडल, शैलेष पाण्डेय विधायक बिलासपुर, श्रीमती रश्मिसिंह संसदीय सचिव, धरमलाल कौशिक पूर्व नेता प्रतिपक्ष विधायक, बिल्हा, अमर अग्रवाल पूर्व मंत्री, छ.ग. शासन, धरमजीत सिंह विधायक, लोरमी छ.ग. शासन, रजनीश सिंह विधायक बेलतरा, डॉ कृष्णमूर्ति बांधी विधायक, मस्तुरी, रामशरण यादव महापौर, बिलासपुर के आतिथ्य में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम में जल समिति ने समस्त नगरवासियों को सपरिवार सादर आमंत्रित किये हैं। आयोजक मंडल के प्रमुख विजय ओझा (अध्यक्ष) भोजपुरी समाज, बिलासपुर, प्रवीण झा (डायरेक्टर) फील ग्रुप बिलासपुर ने संक्षिप्त चर्चा के दौरान उक्त बातें कहीं ।
कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु निम्न नंबर पर
संपर्क किया जा सकता है – 9993864427, 9981311418, 9827176654