निजात जागरूकता अभियान को : हरिहर ऑक्सिजोन के सदस्य पहुचायेंगे जन जन तक – पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक

0

निजात जागरूकता अभियान को : हरिहर ऑक्सिजोन के सदस्य पहुचायेंगे जन जन तक – पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक

भुवन वर्मा बिलासपुर 16 मार्च 2023

बिलासपुर । पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के साथ आज हरिहर अक्सीजन के प्रतिधिमण्डल की महत्वपूर्ण बैठक हुई । जिस पर हरीहर के सभी सदस्यों को निजात से जुड़कर जन जागरूकता अभियान में सहभागिता दर्ज करने की बात पुलिस अधीक्षक ने कहा । नुक्कड़ सभा द्वारा जन जागरूकता अभियान शहर के प्रमुख बाजार चौक चौराहों में आयोजित कर नारकोटिक्स, ड्रग एवं अवैध नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाने की बात पर हरिहर ऑक्सीजोन के सदस्यों ने अपनी सहभागिता देने की बात कहे । वही निजात अभियान को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया । पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने वॉल पेंटिंग के द्वारा जागरूकता अभियान को गति देने की बात कहि । “नशीले पदार्थों को ना जिंदगी को हां” अभियान को युवाओं एवं ड्रग से लिप्त लोगों में उसके दुष्परिणाम हो बताने हेतु जागरूकता के साथ शपथ अभियान चलाया जाएगा।

उक्त अवसर पर निजात अभियान पोस्टर की प्रति वरिष्ठ पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को भेंट की गई । वही भुवन वर्मा संयोजक हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण परीक्षेत्र में व अन्य क्षेत्र में अब तक किये गये जनहित कार्यों को विस्तार से बताया । पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने हरीहरऑक्सिजोन आने आमंत्रण को स्वीकार करते हुए उन्होंने अपनी सहमति प्रदान कीये । उक्त अवसर पर एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा से भी हरिहर के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात कर निजात एवं हरीहर के अभियान पर विस्तृत चर्चा किए ।

एडिशनल एसपी शर्मा ने जागरूकता अभियान को जनजन तक पहुचने में पूर्ण सहमति और सहयोग प्रदान करने की बात कही । उक्त अवसर पर भुवन वर्मा सयोंजक, सुरेश देवांगन, निलेश मशीह, लक्ष्मण चंदानी ,रामा आर्यन विशेष रूप से उपस्थित थे । हरिहर ऑक्सीजोन के संरक्षक सदस्यों में डॉ एल सी मडरिया, डॉ विनोद तिवारी ,डॉ के के साव, डॉ शशिकांत साहू ,डॉ बीआर होचंदानी ,डॉ श्रीश कुमार, डॉ सी एस उइके,डॉ संदीप तिवारी, डॉ देवेंद्र सिंह, डॉ प्रशांत द्विवेदी, डॉ आशुतोष तिवारी,डॉ संजना तिवारी ,डॉ रश्मि बुधिया ,डॉ श्वेता साव सहित हरिहर ऑक्सीजोन के सदस्यों ने अभियान को सफल करने में अपनी सहभागिता दर्ज करने की बात कहे है ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *