छत्तीसगढ़ में अचानक मौसम ने करवट ली – बदला मौसम : सुबह से रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग सहित कई जिलों में बूंदाबांदी 20 मार्च तक बने रहेंगे ऐसे ही हालात

23
F9C77E02-5D71-46A7-BCC7-8742C8B7247D

छत्तीसगढ़ में अचानक मौसम ने करवट ली – बदला मौसम : सुबह से रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग सहित कई जिलों में बूंदाबांदी 20 मार्च तक बने रहेंगे ऐसे ही हालात

भुवन वर्मा बिलासपुर 16 मार्च 2023

रायपुर । बादल छाने से गिरा तापमान प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
छत्तीसगढ़ में अचानक मौसम ने फिर करवट ली है। कई इलाकों में सुबह से बादल छाए हुए हैं। रायपुर, दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर, कोरबा सहित कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है। दोपहर में बस्तर संभाग के कई जिलों में भी बारिश हो गई। मौसम विभाग ने राज्य में कई जगहों पर आने वाले चार दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। 20 मार्च तक ऐसे ही हालात बने रहेंगे।

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने कि छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पूर्व से नमी युक्त हवा बंगाल की खाड़ी से लगातार आ रही है। पश्चिमी द्रोणिका के प्रभाव के चलते प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर 20 मार्च तक जारी रहेगा। आज ही शहरी इलाकों में तापमान सुबह से गिर गया है।

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज बादल छाए रहेंगे
और तापमान में आएगी गिरावट।

बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक प्रदेश के कई इलाकों में आज हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। अगर तेज नमी युक्त हवाएं चलती रहीं तो बिजली गिरने के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है ।

उधर बुधवार को रायगढ़ जिला सबसे गर्म रहा, यहां 37.6डिग्री दर्ज किया गया था तापमान । कल प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा रायगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक 15 मार्च बुधवार को प्रदेश में गर्मी का स्तर काफी अधिक रहा। सबसे गर्म जिले की बात करें तो वो रायगढ़ रहा। यहां का अधिकतम तापमान 37.6 सेंटीग्रेट दर्ज किया गया। वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर रायपुर 37 डिग्री सेंटीग्रेट और इसके बाद बिलासपुर और दुर्ग का तापमान रहा। वहीं 16 मार्च को सुबह से ही यह तापमान चार से पांच डिग्री गिर गया। भिलाई में सुबह से बादल छाए हुए हैं। लगातार ठंडी हवाएं चलने के साथ हल्की बूंदा बांदी हो रही है।

दुर्ग जिले में सुबह से हल्की बारिश
दुर्ग जिले में बुधवार रात से ही बादल छाए हुए थे। गुरुवार सुबह से यहां हल्की बूंदाबांदी के साथ ही बादल छाए हुए हैं। बूंदाबांदी के कारण यहां का तापमान 35 डिग्री से घटकर 26 डिग्री सेंटीग्रेट तक दर्ज किया गया।

About The Author

23 thoughts on “छत्तीसगढ़ में अचानक मौसम ने करवट ली – बदला मौसम : सुबह से रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग सहित कई जिलों में बूंदाबांदी 20 मार्च तक बने रहेंगे ऐसे ही हालात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed