फागुन महोत्सव फूलों की होली एवं मातृशक्ति सम्मान समारोह : समाज सेवा में विशिष्ट योगदान वाली मातृशक्तियों का हुआ सम्मान

0

फागुन महोत्सव फूलों की होली एवं मातृशक्ति सम्मान समारोह : समाज सेवा में विशिष्ट योगदान वाली मातृशक्तियों का हुआ सम्मान

भुवन वर्मा बिलासपुर 10 मार्च 2023

बिलासपुर । विगत वर्षों की भांति अटल विश्विद्यालय,हरिहर ऑक्सीजन व सक्षम परिवार का फागुन महोत्सव एवं मातृशक्ति सम्मान सयुक्त समारोह का आयोजन हुआ ।कार्यक्रम – 8 मार्च 2023 बुधवार को अटल विश्वविद्यालय माननीय कुलपति निवास उद्यान इंजीनियरिंग कॉलेज के पास कोनी बिलासपुर में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आचार्य एडीएन बाजपेई कुलपति अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय डॉ एल सी मड़रिया ,डॉ बीआर होतचंदानी, डॉ विनोद तिवारी, गोविंदराम मिरी ,डॉक्टर रश्मि बुधिया, डॉ संजना तिवारी शैलेंद्र दुबे कुलसचिव विश्वविद्यालय अटल विश्वविद्यालय रहे हैं । जहां अटल विश्वविद्यालय ,हरीहर ऑक्सीजोन एवं सक्षम संगठन बिलासपुर के सदस्यों द्वारा फूलों की होली एवं मातृशक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।

अतिथि द्वारा इस पावन अवसर पर मातृ शक्तियों को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित किया गया । वहीं क्षेत्र विशेष में कार्य किए हुए मातृ शक्तियों का मातृशक्ति सम्मान से नवाजा गया । जिसमें श्रीमती सपना सराफ पैड उमेन्स ऑफ छत्तीसगढ़ एवम अध्यक्ष लारेंस फाउंडेशन, श्रीमती अपर्णा मसीह को स्वास्थ्य सेवा, श्रीमती सुजाता माणिक बाल विशेषज्ञ व काउंसल, श्रीमती अनिता दुआ आयरन लेडी ,श्रीमती नीरू बिष्ठ अध्यक्ष स्माइल वेलफेयर सोसायटी, श्रीमती ममता मिश्रा प्राचार्य मूकबधिर संस्था, श्रीमती ओमीशा वर्मा अध्यक्ष हरिहर ऑक्सिजोन महिलाविंग, श्रीमती अरूणिमा मिश्रा संस्थापक आश्रय निष्ठा वेलफेयर सोसाइटी श्रीमती पायल शब्दलत अध्यक्ष एवं संस्थापक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन, श्रीमती रेखा मदन मोहन गुल्ला वरिष्ठ सदस्य सक्षम दिव्यांग सेवा संस्थान।

श्रीमती शेफाली निर्मल घोष सक्षम सदस्य दिव्यांग सेवा, श्रीमती अंजली चावड़ा सक्षम सदस्य दिव्यांग सेवा, श्रीमती नंदनी पाटनवर धर्म अध्यात्म में कार्य, श्रीमती व्ही प्रियंका नायडू कैंसर फाइटर ,प्रतिभा जे मिश्रा वृद्धाश्रम सेवा, सुश्री निधि तिवारी पशु पक्षियों की विशेष सेवा, सुश्री सीमा वर्मा मुहिम अभियान भरा निर्धन बच्चों शिक्षा सेवा ,श्रीमती संतोषी वर्मा हरीहर पर्यावरण सेवा, सुश्री विधि दुआ समाज सेवा सहित अनेक सेवाभावी मात्र शक्तियों का सम्मान किया गया ।

उक्त अवसर पर मुख्यअतिथि एडीएन बाजपेयी कुलपति ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति में सदियों से मातृ शक्तियों का विशिष्ट स्थान है । पित्र सत्ता से सर्वोपरि है मातृ सत्ता सदियों से अर्धनारीश्वर की भूमिका में सदैव से विद्यमान है । मातृशक्ति सम्मान से सम्मानित सभी मातृ शक्तियों को एडीएन बाजपेई ने अपनी हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित किए । उक्त अवसर पर हरिहर आर्केस्ट्रा ग्रुप द्वारा रंगारंग गीत संगीत की प्रस्तुति दी गई ।

कार्यक्रम में सुरेश कश्यप, रामेश्वर सोनी ,आर के तावरकर, बीआर वर्मा, किशोर दुबे ताराचंद साहू, मोहित श्रीवास, लक्ष्मण चंदानी , योगेश गुप्ता,श्रीमती एडीएन बाजपेयी, प्रकाश जुम्बा, अनूप पांडे ,ओ पी गुप्ता,मदन मोहन गुल्ला ,निर्मल घोष , कुजूर वित्त अधिकारी ,मनीष सक्सेना, प्रो एच एस होता,डॉ नीरज धर दिवान, नीलेश मशीह, कार्यक्रम का आयोजन डॉ प्रशांत द्विवेदी अध्यक्ष सक्षम, भुवन वर्मा सयोंजक, डॉ शंकर यादव सहसयोजक, श्रीमती ओमीशा वर्मा महिला अध्यक्ष एवं समस्त सदस्य हरिहर ऑक्सीजोन एवं सक्षम परिवार बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया ।
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *