28 मार्च को अटल विश्व विद्यालय में चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन : महामहिम राज्यपाल विश्वभुषण हरिचंदन होंगे मुख्य अतिथि

0
A52E4F37-7BDE-4055-818F-0ED6936605BA

28 मार्च को अटल विश्व विद्यालय में चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन : महामहिम राज्यपाल विश्वभुषण हरिचंदन होंगे मुख्य अतिथि

भुवन वर्मा बिलासपुर 06 मार्च 2023

बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर का चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन 28 मार्च को होगी। सत्र 2021-22 के अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर से संबद्ध महाविद्यालयों के विभिन्न विषयों में प्रवीण सूची में शामिल 67 विद्यार्थींयों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पीएचडी उपाधि, स्नातक और स्नातकोत्तर उपाधि तथा डी लिट की भी उपाधि महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के हाथों प्रदान किए जाएंगे।

इस दीक्षांत समारोह हेतु अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर को महामहिम राज्यपाल विश्व भुषण हरिचंदन ने भी अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई जी ने विश्व विद्यालय के समस्त अधिकारियों की मीटिंग लेकर दीक्षांत समारोह की तैयारी एवं सफल संचालन हेतु विभिन्न समितियों का गठन कर दिया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *