कुलपति के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अटल विश्व विद्यालय में : अभिनंदन और आशीष वचन कार्यक्रम आयोजित
कुलपति के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अटल विश्व विद्यालय में : अभिनंदन और आशीष वचन कार्यक्रम आयोजित
भुवन वर्मा बिलासपुर 25 फ़रवरी 2023
बिलासपुर ।अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर आज कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अभिनंदन और आशीष वचन कार्यक्रम का आयोजन विश्व विद्यालय के नवीन परिसर स्थित सभागार में हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वागत भाषण अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा एच एस होता ज़ी ने किया उन्होंने अपने उद्बोधन में कुलपति के दो वर्ष के कार्य अवधि के दौरान विश्व विद्यालय के उपलब्धियों को विस्तार से बताया तत्पश्चात परीक्षा नियंत्रक डॉ पी के पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि कुलपति जी के मार्गदर्शन में विश्व विद्यालय के परीक्षा और गोपनीय विभाग बेहतर ढंग से परीक्षा संबंधी कार्यों को प्रतिपादित कर रहा है।
विश्व विद्यालय के पीआरओ हर्ष पांडेय ने अपने उद्बोधन में मा कुलपति को विराट व्यक्तित्व का स्वामी मानते हुए अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हम समस्त अधिकारी और प्राध्यापक को माननीय कुलपति के अपेक्षाओं पर खरा उतरना है । माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई ने आशीष वचन देते हुए विश्व विद्यालय के समस्त प्राध्यापक, अधिकारी कर्मचारी गण को नये लक्ष्य निर्धारित कर विश्व विद्यालय को सर्वोत्तम बनाने की दिशा में कार्य करने के तैयार रहने को कहा। उन्होंने नैक, परीक्षा, विश्व विद्यालय के सौन्दर्य करण, रिसर्च प्रोजेक्ट में वृद्धि आदि के लिए सभी को मिलकर कार्य करने को प्रेरित किया। धन्यवाद् ज्ञापन कुलसचिव शैलेन्द्र दुबे ने करते हुए मा कुलपति जी के अपेक्षाओं पर खरा उतरने का विश्वास दिलाया।
इस अवसर पर उपकुलसचिव श्रीमती नेहा यादव , श्रीमती नेहा राठिया, सहायक कुलसचिव श्री फखरूद्दीन कुरेशी, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा, डॉ शुमोना भट्टाचार्य, डॉ कलाधर, डॉ जितेन्द्र गुप्ता, डॉ हैरी जार्ज, डॉ हामिद अब्दुल्ला, डॉ लतिका भाटिया, डॉ रश्मि गुप्ता, डॉ हैरी जार्ज, डॉ धर्मेंद्र कश्यप, डॉ रेवा कुलश्रेष्ठ, डॉ गौरव साहू, डॉ यशवंत पटेल, डॉ पूजा पांडेय, डॉ सीमा बेरोलकर, डॉ श्रीया साहु, सौम्या तिवारी, श्रीयक परिहार, मनीष सक्सेना, सहित विश्व विद्यालय के समस्त अधिकारी, प्राध्यापक कर्मचारी और विद्यार्थी गण उपस्थित थे।