पुलवामा हमले की चौथी बरसी आज : आतंकी हमले में शहीद 40 जवानों को सिटी माल 36 में दी जाएगी विनम्र श्रद्धांजलि – शामिल होंगे डीआईजी सीआरपीएफ सहित नगर के प्रबुद्ध जन

0
6CB8158E-6357-4ADF-A722-1C192F38A8D7

पुलवामा हमले की चौथी बरसी आज : आतंकी हमले में शहीद 40 जवानों को सिटी माल 36 में दी जाएगी विनम्र श्रद्धांजलि – शामिल होंगे डीआईजी सीआरपीएफ सहित नगर के प्रबुद्ध जन

भुवन वर्मा बिलासपुर 14 फ़रवरी 2023

बिलासपुर । जम्मू कश्मीर में चार साल पहले हुए आतंकी हमले मैं शहीद हुए 40 सीआरपीएफ के जवानों को आज संध्या 6:30 बजे सिटी मॉल 36 के प्रांगण में विनम्र श्रद्धांजलि के साथ पुष्पांजलि एवं दीपांजलि सहित उनकी महान शहादत को याद किए जाएगा । उक्त अवसर पर लक्ष्मीनारायण मिश्र डीआईजी ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ भरनी बिलासपुर , डॉ एल सी मड़रिया, डॉ विनोद तिवारी सहित हरिहर ऑक्सीजन एवं सक्षम समाज सेवी संस्था के पदाधिकारी गण , सिटी मॉल 36 के प्रशासनिक अधिकारी एवं सदस्यगण व नगर के प्रबुद्ध जन विशेष रूप से उपस्थित होंगे ।

इसी कड़ी में बिलासपुर छत्तीसगढ़ में भी आज सिटी मॉल 36 कैंपस में पुलवामा के शहीद जवानों को सीआरपीएफ जवान सहित नगर के अनेक नगर के समाजसेवी संगठन एवं प्रबुद्ध जन श्रद्धांजलि देंगे ।

जम्मु कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आत्मघाती हमले की आज मंगलवार 14 फरवरी को चौथी बरसी है। सीआरपीएफ जम्मू-कश्मीर के स्पेशल डीजी दलजीत सिंह चौधरी भी शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे । विदित हो की पहली बरसी पर शहादत देने वाले 40 सीआरपीएफ जवानों की याद में जम्मूकश्मीर के लेथपोरा में स्मारक स्थल का उद्घाटन किया गया था। यह स्मारक सीआरपीएफ की 185 बटालियन कैंप में स्थापित किया गया है।
विदित हो कि 2019 के फरवरी महीने की 14 तारीख ने देश को झकझोर कर रख दिया था। आज इस आतंकी घटना को दोपहर सवा तीन बजे चार साल पूरे हो रहे हैं, इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर हमलावर ने विस्फोटक भरी कार से सीआरपीएफ काफिले की बस को टक्कर मार दी थी। धमाका इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए। इसके बाद घात लगाए आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग भी की। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

भारत देश के सच्चे सपूत शहीद अमर जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु सिटी मॉल 36 के प्रबंधक आशीष सिंह चंदेल ने नगर के सभी प्रबुद्ध जन एवं आम लोगों को पहुंचकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की है ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *